यूपी में ‘छिपे खज़ाने’ को खोजने के लिए दंपति ने कराई पूजा, पुजारियों को थमाए नक़ली नोट

Abhay Sinha

फ़िल्मों में अक़्सर हमने ऐसे ठग देखें हैं, जो पलक झपकते ही किसी को भी चूना लगा देते हैं. ऐसे सीन्स पर हम लोग जबर मौज भी लेते हैं. मार उचक-उचक कर कुर्सी हिला डालते. लेकिन हक़ीक़त में कोई भी इनके पल्ले नहीं पड़ना चाहता. पर गुरू सिर्फ़ चाहने से ही सबकुछ होता तो फिर क्या ही था. फूटा नसीब भी तो कोई चीज़ होता है.  

timesnownews

अब उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मथुरा गांव वालों और यहां पूजा करने आए 60 पुजारियों को ही ले लीजिए. इन लोगों को एक बंटी-बबली टाइप कपल ने तगड़ा चूना लगा दिया.   

दरअसल, गीता पाठक और उसके गुलासी राम ने एक दंपति ने अपने आश्रम गीता निवास में एक ‘छिपा खज़ाना’ खोजने के लिए मैराथन पूजा रखी. 14 दिन तक चलने वाली इस पूजा के लिए 60 पुजारियों को बुलाया गया और गांव वालों से इस दंपित ने दान भी एकत्र कर लिया.   

needpix

अनुष्ठान ख़त्म होने के बाद गीता ने पुजारियों को दक्षिणा के तौर पर एक कपड़े का थैला दिया और उन्हें बाद में इसे खोलने के लिए कहा. लेकिन जो पुजारी छिपे खज़ाने के लिए पूजा करने आए थे, वो अपने हाथ में रखे थैले के अंदर का मामला नहीं भांप पाए. थैला खुला तो अंदर ज़्यादातर नोट नकली थे. उन पर रिज़र्व बैंक की जगह भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा था.   

कांड को अंजाम देकर ये ठग दंपति वहां से चंपत हो लिया. जिसके बाद दिलीप कुमार पाठक नाम के एक पुजारी ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

timesnownews

बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब इन लोगों ने पुजारियों के साथ ठगी की हो. ये पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की तफ़्तीश में ये बात सामने आई है कि ये ठग दंपति साल 2013 से तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस तरह के कारनामों को अंजाम दे रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ये लोग हर बार सेम रणनीति अपनाते थे और बच निकलते थे.  

रामपुर मथुरा के एसएचओ एसके मिश्रा ने बताया कि, ‘गीता का पति और उसका सहयोगियों ने पूजा के लिए पुजारियों को आमंत्रित किया और स्थानीय ग्रामीणों से दान लिया.’ फिर उन्होंने पुजारियों से पूजा करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्हें नकली नोट दक्षिणा के तौर पर सौंप दिए. इसके पहले उन्होंने पहले गोंडा और कुशीनगर के पुजारियों को निशाना बनाया था.  

बता दें, आरोपी दंपति को 28 अगस्त को सीतापुर से गिरफ़्तार कर लिया गया था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे