’कयामत की घड़ी’ में 12 बजने में 2 मिनट हैं. विनाश के दर पर खड़ी दुनिया को क्या सही नहीं कर सकते?

Sanchita Pathak

दुनिया ख़त्म हो जाएगी… सब मर जाएंगे… पृथ्वी पर कोई भी जीव नहीं बचेगा… बचपन से ऐसी कई अफवाहें सुनते आए हैं. माया कैलेंडर के अनुसार 21 दिसंबर 2012 को दुनिया ख़त्म होने वाली थी पर हम सभी बच गए.

जो बना है वो कभी न कभी तो नष्ट होगा ही. इसी तरह पृथ्वी का भी कभी न कभी विनाश होगा ही. कयामत/प्रलय के दिन की बात सभी धर्मों में की गई है और वैज्ञानिक भी इस तथ्य से सहमत हैं कि दुनिया का विनाश होगा.

कैसे पता चलेगा कि कब होगा धरती का विनाश?

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जब अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर एटम बम गिराए थे तब दुनियाभर के वैज्ञानिकों को लगा कि ऐसे हथियारों से कुछ मिनटों में ही दुनिया का ख़ात्मा संभव है. इस विचार के आने के बाद उन्होंने एक ऐसी घड़ी (डूम्स डे क्लॉक या कयामत की घड़ी) बनाने की सोची, जो दुनिया को उसके विध्वंस के बारे में आगाह करे.

Wikipedia

15 वैज्ञानिकों के एक समूह, ‘द बुलेटिन ऑफ़ द अटॉमिक साइंटिस्ट्स’ बनाया गया. ‘कयामत की घड़ी’ को आगे-पीछे करने का काम इन्हें सौंपा गया.

क्या है डूम्स डे क्लॉक?

डूम्स डे क्लॉक या ‘कयामत की घड़ी’ एक प्रतीकात्मक घड़ी है, जो इंसानी गतिविधियों के कारण दुनिया की तबाही की संभावना को बताती है. इस घड़ी में 12 बजने का मतलब है कि दुनिया का अंत किसी भी समय हो सकता है. 1947 में सबसे पहली बार ‘कयामत की घड़ी’ में समय को रात के 12 बजने से 7 मिनट पहले सेट किया गया था.

Disclose

क्या हुआ है?

2018 में वैज्ञानिकों ने ये निर्णय लिया था कि कयामत की घड़ी को 12 बजने से 2 मिनट पहले रखा जाएगा. Huffington Post के अनुसार इस साल भी इस घड़ी में समय को वैज्ञानिकों ने 12 बजे से 2 मिनट पहले रखने का निर्णय लिया है. पिछले साल वैज्ञानिकों ने इस घड़ी में समय को 30 सेकेंड आगे बढ़ाया था. 

ABC

‘द बुलेटिन ऑफ़ द अटॉमिक साइंटिस्ट्स’ की प्रेसिडेंट Rachel Branson ने कहा,

ऐसा लग रहा है कि एक ख़तरनाक दुनिया हमारे लिए सामान्य बात होती जा रही है. इस बात को यूं ही स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस कड़वी सच्चाई के मद्देनज़र इस साल भी घड़ी को मध्य रात्रि के क़रीब ही रखा जाएगा. घड़ी को 12 बजने के इतने क़रीब कभी नहीं रखा गया.

दुनिया विनाश के इतने क़रीब पहुंच गई है लेकिन हम अपनी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं ला रहे हैं. अगर इसी तरह से चीज़ें चलती रही, तो शायद इस दुनिया का समय से पहले ही विनाश हो जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे