लेह-लद्दाख जाने की प्लैनिंग तो बहुत की हमने, पर कभी पॉकेट ने रास्ता रोका, तो कभी मां-बाबूजी ने. शायद हम जैसों के दिल का दर्द रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक पहुंच गया.
प्रभु की लीला सच में अपरंपार है, क्योंकि उन्होंने लेह को भी भारतीय रेल से जोड़ने का निर्णय लिया है.
बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन हिन्दुस्तान समुद्रतल से 3300 मीटर की ऊंचाई पर बनाई जायेगी. ये देश की सबसे ऊंची रेल लाइन होगी.
ये रेल लाइन 498 किमी लंबी होगी. इस रेलवे लाइन को बिछाने के लिये सर्वे इसी हफ़्ते शुरू हो जायेगा. रक्षा मंत्रालय ने इस सर्वे के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. ये सर्वे 3 Phase में किया जाएगा.
इस लाइन पर ट्रेन बिलासपुर से शुरू होगी और मनाली, कोकसर, उपशी से गुज़रते हुए लेह पहुंचेगी. इस लाइन को बिछाने से Arms ट्रांसपोर्ट करने में भी सहूलियत होगी. अभी सिर्फ़ रोड से ही ऐसा करना संभव है और रोड भी साल के सिर्फ़ 5 महीने ही खुले रहते हैं.
इस रेलवे लाइन से Tourism में बढ़ोत्तरी भी होगी और हम जैसे लोगों को लेह पहुंचने में ज़रा आसानी भी हो जाएगा.
Source: Scoop Whoop