भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में अब तक कोरोना से 7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 20 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो भी चुकी है.
इस बीच देश में कोरोना के सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अच्छी ख़बर सामने आई है. एशिया के सबसे बड़े स्लम के रूप में विख्यात ‘धारावी’ को कुछ समय पहले तक मुंबई का वुहान कहा जा रहा था. लेकिन बीते मंगलवार को धारावी से कोरोना का केवल 1 मामला सामने आया है.
मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण फ़ैलाने के लिए बदनाम धारावी ने सबको हैरान कर दिया है. कल तक जिस धारावी की ख़बरें ‘हेट स्टोरी’ की तरह छप रही थीं, आज उसी धारावी की ‘सक्सेस स्टोरी’ की चर्चा हो रही है. इसके पीछे का कारण है धारावी का कोरोना संक्रमण पर विराम लगाना.
बता दें कि अकेले धारावी से ही कोरोना के 2,335 मामले सामने आ चुके हैं. गया है. धारावी में कोरोना का पहला मामला 3 महीने पहले 1 अप्रैल को सामने आया था. क़रीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में फ़ैले धारावी में क़रीब 6.5 लाख लोग रहते हैं.
कैसे कम हुए धारावी में कोरोना मरीज़?
बीएमसी ने धारावी में कोरोना के मरीज़ों को ठीक करने और कोरोना को ख़त्म करने के लिए काफ़ी मेहनत की है. इसके लिए बीएमसी ने एक मॉडल तैयार किया जिसकी चर्चा आज मुंबई के साथ ही देशभर में हो रही है. धारावी मॉडल के तहत बीएमसी ने एनजीओ, राज्य सरकार और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर तकरीबन 4 लाख से अधिक घरों में सर्वेक्षण किया. इस सर्वेक्षण में कोरोना के कम लक्षण वाले मरीज़ों को भी शुरुआत में ही क्वारंटाइन कर दिया गया.
इस दौरान कोरोना से जंग जीतने के लिए मरीज़ों ने भी प्रशासन का साथ दिया. क्वारंटीन सेंटर में जो कुछ भी प्रशासन की तरफ़ से खाने पीने के लिए दिया गया उसे मरीज़ों ने स्वीकार किया. लोगों की तरफ़ से प्रशासन को पूरा सहयोग दिया गया और प्रशासन ने भी धारावी के लोगों का पूरा ख्याल रखा.
धारावी मॉडल को होगा पूरी मुंबई में लागू
मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि, अब धारावी का मॉडल पूरे मुंबई शहर में लागू किया जाएगा. धारावी में बीएमसी ने अलग अलग इलाक़ों में क्वारंटीन सेंटर बनाए थे, जिनमें कुल 3800 बेड थे. बीएमसी इसमें से 1000 बेड कम करके उन्हें कहीं और इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 5,134 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,17,121 हो गई है. अकेले मुंबई में कोरोना के 86,509 मामले सामने आ चुके हैं.