कोरोना हॉटस्पॉट रहे धारावी में सामने आया सिर्फ़ 1 नया मामला, ‘धारावी मॉडल’ की हो रही है तारीफ़

Maahi

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में अब तक कोरोना से 7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 20 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो भी चुकी है.

latimes

इस बीच देश में कोरोना के सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अच्छी ख़बर सामने आई है. एशिया के सबसे बड़े स्लम के रूप में विख्यात ‘धारावी’ को कुछ समय पहले तक मुंबई का वुहान कहा जा रहा था. लेकिन बीते मंगलवार को धारावी से कोरोना का केवल 1 मामला सामने आया है. 

cnbctv18

मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण फ़ैलाने के लिए बदनाम धारावी ने सबको हैरान कर दिया है. कल तक जिस धारावी की ख़बरें ‘हेट स्टोरी’ की तरह छप रही थीं, आज उसी धारावी की ‘सक्सेस स्टोरी’ की चर्चा हो रही है. इसके पीछे का कारण है धारावी का कोरोना संक्रमण पर विराम लगाना. 

latimes

बता दें कि अकेले धारावी से ही कोरोना के 2,335 मामले सामने आ चुके हैं. गया है. धारावी में कोरोना का पहला मामला 3 महीने पहले 1 अप्रैल को सामने आया था. क़रीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में फ़ैले धारावी में क़रीब 6.5 लाख लोग रहते हैं.

orfonline

कैसे कम हुए धारावी में कोरोना मरीज़? 

बीएमसी ने धारावी में कोरोना के मरीज़ों को ठीक करने और कोरोना को ख़त्म करने के लिए काफ़ी मेहनत की है. इसके लिए बीएमसी ने एक मॉडल तैयार किया जिसकी चर्चा आज मुंबई के साथ ही देशभर में हो रही है. धारावी मॉडल के तहत बीएमसी ने एनजीओ, राज्य सरकार और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर तकरीबन 4 लाख से अधिक घरों में सर्वेक्षण किया. इस सर्वेक्षण में कोरोना के कम लक्षण वाले मरीज़ों को भी शुरुआत में ही क्वारंटाइन कर दिया गया.

apnews

इस दौरान कोरोना से जंग जीतने के लिए मरीज़ों ने भी प्रशासन का साथ दिया. क्वारंटीन सेंटर में जो कुछ भी प्रशासन की तरफ़ से खाने पीने के लिए दिया गया उसे मरीज़ों ने स्वीकार किया. लोगों की तरफ़ से प्रशासन को पूरा सहयोग दिया गया और प्रशासन ने भी धारावी के लोगों का पूरा ख्याल रखा.

reuters

धारावी मॉडल को होगा पूरी मुंबई में लागू 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि, अब धारावी का मॉडल पूरे मुंबई शहर में लागू किया जाएगा. धारावी में बीएमसी ने अलग अलग इलाक़ों में क्वारंटीन सेंटर बनाए थे, जिनमें कुल 3800 बेड थे. बीएमसी इसमें से 1000 बेड कम करके उन्हें कहीं और इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है.

bhaskar

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 5,134 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,17,121 हो गई है. अकेले मुंबई में कोरोना के 86,509 मामले सामने आ चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे