स्टेशन पर जिस बच्चे को मर चुकी मां की चादर से खेलते देखा था, ये है उस वीडियो के आगे की कहानी

Sanchita Pathak

कोविड19 की कारण देशभर में जारी लॉकडाउन ने भूखमरी, गर्मी, थकान आदि कई कारणों से कई मज़दूरों की जान ले ली. यातायात न मिलने की सूरत में मज़दूर पैदल, ट्रक में सामान के साथ, सीमेंट मिक्सर के अंदर और कई ख़तरनाक साधनों का प्रयोग करते देखे गए.


कहीं कोई बच्ची 7 दिन साईकिल चलाकर अपने पिता को घर पहुंचाती दिखी, कहीं कोई गर्भवती सड़क पर बच्चे को जन्म देकर फिर पैदल चलते दिखी. सरकार के द्वारा उठाए कई क़दम, की गई व्यवस्थाएं खोखली साबित हुईं. हम में से ही कुछ लोगों ने मज़दूरों की सहायता करने की कोशिश की. देश के कई हिस्सों में मज़दूरों को खाना खिलाते घर पहुंचाते लोग दिखे. 

हमने कई मज़दूरों की बेरहम मौतें भी देखीं, औरंगाबाद का ट्रेन हादसा हो या औरेया का ट्रक हादसा. 

Asianet News

कभी-कभी लंबी-चौड़ी बहस, बड़ी-बड़ी बातें, उम्दा दलीलें वो काम नहीं कर पातीं जो एक तस्वीर या कुछ सेकेंड्स का वीडियो कर देता है. कुछ दिनों पहले एक बेहद मार्मिक वीडियो हमारे सामने आया जिसमें एक महिला बिहार के मुज़्फ़्फ़रपुर स्टेशन पर मृत पड़ी है. उसका छोटा बच्चा, उस चादर को बार-बार उठा रहा है जिससे महिला के मृत शरीर को ढका गया था. उस नन्हीं सी जान को भला कैसे पता होगा कि ममता का वो आंचल उसके सिर से उठ चुका है.


वो वीडियो, वो बच्चा हम सब की स्मृतियों का हिस्सा बन चुका है, प्रशासन के ‘उठाए गए क़दमों’ का सुबूत बन चुका है. मृत अरवीना ख़ातून अपने पीछे, 4 वर्षीय अरमान और 18 महीने के रहमत को छोड़ गईं.  

Gulf News

The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों बच्चे अपने नाना-नानी शैरून और वोका मीर के पास कटिहार के एक गांव में हैं. अरवीना के पति ने उसे, लगभग 2 साल पहले छोड़ दिया था. 

अब मुझे इन बच्चों के लिए फिर से मां बनना पड़ेगा. 

-शैरून

The Indian Express

अरवीना के पति के भाई, मोहम्मद वज़ीर ने अपने आखों के सामने उसकी मौत देखी थी. अरवीना उसी के साथ घर लौट रही थी. मोहम्मद वज़ीर का कहना है कि अरवीना को अपनी आंखों के सामने मरने का दृश्य उसे बहुत परेशान करता है.


मोहम्मद वज़ीर का आरोप है कि अरवीना की मौत भूख से हुई. उन लोगों ने 23 मई को अहमदाबाद से ट्रेन लिया था. अरवीना के परिवार का कहना है कि अरवीना का शरीर बिना पोस्टमार्टम के ही उन्हें लौटाया गया. न ही कोविड19 परीक्षण के लिए सैंपल लिया गया.  

रेलवे पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में मौत की वजह ‘प्राकृतिक कारणों’ को बताया है. चश्मदीदों के बयान के आधार पर ‘फ़ूड पॉयज़नींग’ को भी मौत का संभावित कारण बताया गया. वहीं कटिहार के अधिकारियों का कहना है कि परिजनों ने बिना सूचित किए मृतक को दफ़ना दिया इसलिए पोस्टमार्टम नहीं किया गया. 

The Indian Express से बातचीत में मोहम्मद वज़ीर ने कहा,

मैं उस दिन सही स्थिति में नहीं था मुझे पता नहीं था कि मैं क्या बोल रहा हूं. हमने अहमदाबाद में, 23 मई को खाना खाया था, उसके बाद हमने 25 मई को मुज़्ज़फ़्फरपुर में खाना खाया.

अरवीना के माता-पिता के लिए अपनी बेटी की मौत पर यक़ीन करना मुश्किल हो रहा है.


बिहार सोशल वेल्फ़ेयर डिपार्टमेंट ने अरवीना के माता-पिता को हर महीने 4000 रुपये देने का, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मदद करने का और मुख्यमंत्री फ़ैमिली बेनिफ़िट स्कीम के तहत 20,000 देने का आश्वासन दिया है. विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से भी इस परिवार को 5 लाख की मदद मिली है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे