कोरोना : चेन्नई से बंगाल लौटे ये मज़दूर पेड़ों पर रहने को मजबूर, क्वारंटीन के लिए इंतज़ाम नहीं

Abhay Sinha

 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ना ज़्यादा ख़तरनाक है या नाकामी के वायरस से संक्रमित हमारे देश की व्यवस्था में जीना ज़्यादा भयावह है. ये सवाल उठना लाज़मी है. भारत में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान हो गया. जो जहां था वहीं, फंस गया. लाखों प्रवासी मजदूर बिना सहारे दूसरे शहरों में अकेले पड़ गए. न रोजगार, न खाना और न ही छत. ऊपर से घर लौटने के लिए कोई साधन भी मुहैया नहीं. ऐसे में हज़ारों की संख्या में ये प्रवासी पैदल ही अपने घर को लौट चले. सौकड़ों मील का सफ़र तय किया लेकिन बावजूद इसके राहत नसीब नहीं हुई. 

nytimes

ताज़ा मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का भेंगडी गांव का है. चेन्नई से अपने गांव लौटे 7 दिहाड़ी मजदूर पेड़ों पर मचान बनाकर रहने को मजबूर हैं. पिछले पांच दिन से ये लोग पेड़ पर ही रह रहे हैं. क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है लेकिन गांव में कोई कमरा नहीं है. 

Indianexpress की रिपोर्ट के मुताबिक़, 24 वर्षीय Bijoy Singh Laya ने बताया कि, ‘हम अपना ज्यादातर समय पेड़ पर बिताते हैं. हम शौचालय का उपयोग करने के लिए, कपड़े धोने और जब भोजन परोसा जाता है, तब नीचे उतरते हैं. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हम पूरी तरह से अलग-थलग हो जाएं और गांव में किसी के लिए जोखिम न बनें. गांव के लोगों ने हमसे जो करने के लिए कहा है हम उसका पालन कर रहे हैं.’ 

indianexpress

उसने बताया कि वे सभी चेन्नई के एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करते थे. वे एक ट्रेन में सवार होकर पिछले रविवार को खड़गपुर पहुंचे. वहां से वे बस लेकर पुरुलिया और फिर एक वाहन से बलरामपुर आ गए. 

बता दें, इन सभी युवकों की उम्र 22 से 24 साल के बीच है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का पता था कि COVID-19 तेज़ी से फैल रहा है. इसीलिए वो गांव जाने से पहले पुलिस स्टेशन गए. 

qz

वैसे पुरुलिया के इस गांव में ऐसे मचान बनाना एक आम बात है. सामान्य दिनों में ये मचान हाथियों पर नज़र रखने के काम आते हैं. लेकिन क्वारंटाइन के लिए अब इनका इस्तेमाल हो रहा है. इसे देखकर यही लगता है कि मचान पर इन युवाओं को नहीं बल्कि हमारे हुक्मरानों को बैठने की जरूरत है. ताकि वहां से कम से कम उन्हें खुद की नाकामियों का नज़ारा तो मिल सके.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे