जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, 15 अगस्त 2022 तक बनकर हो जाएगा तैयार

Maahi

जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बन रहा है. ये पुल 15 अगस्त 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी मदद से दिसंबर 2022 तक कश्मीर घाटी को पूरी तरह से ट्रेन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा. 

economictimes

बता दें कि चिनाब नदी पर बन रहे मेहराबदार पुल की लंबाई 1,315 मीटर, जबकि ऊंचाई 359 मीटर है. इस पुल की ऊंचाई एफिल टावर से अधिक है, एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है. ये पुल क़ुतुब मीनार से 5 गुना अधिक ऊंचा होगा.  

financialexpress

क्या हैं इस पुल की विशेषताएं?  

ये पुल भारी विस्फ़ोट और भूकंप के झटकों को झेलने में भी सक्षम होगा. इस पुल में इस तरह की सिग्नल प्रणाली लगी होगी जिससे कि ऊंचाई पर तेज़ हवाओं का ट्रेन पर कोई प्रभाव नहीं पड़े. ये पुल 260 किमी प्रति घंटे और माइनस 20 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान तक हवा की गति सहन कर सकता है. इस पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रेनें चल सकती हैं.  

livingindianews

बताया जा रहा है कि क़रीब 27,949 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत 161 किलोमीटर की लंबाई को मंजूरी मिली है. इस पुल को बनाने में 24,000 टन से अधिक स्टील इस्तेमाल किया जायेगा, जो अपने आप में एक इंजीनियरिंग चमत्कार होगा.   

indiatimes

ये पुल बारामूला और श्रीनगर को उधमपुऱ-कटरा़-काजीगुंड के ज़रिए जम्मू से जोड़ेगा. इस दौरान ये पूरी यात्रा क़रीब 7 घंटे में तय की जाएगी. हालांकि, सुरक्षा चिंताओं जैसे विभिन्न मुद्दों की शिकार हुई इस महत्वाकांक्षी योजना के दिसंबर 2016 तक पूरा होने की संभावना थी, लेकिन ये तय समय से काफ़ी विलंब है. 

india

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा. बीते 1 साल के दौरान पुल का निर्माण कार्य तेज़ कर दिया गया है. योजना के तहत दिसंबर 2022 तक कश्मीर घाटी को पूरी तरह से ट्रेन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे