पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं’? ये शब्द ना जाने हमने कितनी बार मम्मी से, पापा से और अपने बॉस से सुने होंगे, और अभी तक सुनते आ रहे हैं. बेवजह ख़र्च होने की स्थिति में प्राय: हमें ऐसी डांट पड़ती है. ये बात सच भी है कि पैसा जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. लेकिन पैसे से जीवन की सभी सुविधाएं हासिल कर ली जाएं, ये भी एक तरह से मिथ्य ही है. अगर कोई फ़िर से यही बात पूछे तो आप बेहिचक जवाब देना- हां, मैंने पैसे को पेड़ पर उगते देखा है.
जी हां! ये पूरी तरह से सच है. इंगलैंड में पैसों का एक पेड़ है जिसमें लोग सदियों से सिक्के गाड़ रहे हैं. इस पेड़ में करीब लाखों सिक्के लगे हुए हैं. अपनी इच्छाओं की पूर्ती के लिए ब्रिटेनवासी इस पेड़ में पैसे डालते थे. इस पेड़ की कहानी की शुरुआत सन 1700 से हुई. इसमें कई और दिलचस्प पहलू हैं.