आपको बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह तो याद ही होंगे. वही गिरिराज सिंह, जिन्होंने कहा था कि जिसे मोदी पसंद नहीं है, वो पाकिस्तान चला जाए. घबराइए मत! इस बार उन्होंने कुछ गलत बयान नहीं दिया है, बल्कि उन्होंने एक ख़ास चीज़ लॉन्च की है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र नवादा में एक जैकेट लॉन्च की. ये जैकेट आम जैकेट नहीं है, बल्कि इसमें AC लगा हुआ है.
गिरिराज सिंह ने लिनन के इस सेल्फ़-कूलिंग जैकेट का अनावरण किया. एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, जैकेट के भीतर गर्म और ठंडे पंखे लगाये गये हैं. इन पंखों को ऑपरेट करने के लिए इस पर दो बटन भी लगाये गये हैं, लाल बटन से गर्म के लिए और हरा वाला ठंडे के लिए. ये जैकेट बैटरी से चलता है.
जल्द ही इस जैकेट को बाज़ार में लाया जायेगा. मंत्री ने कहा कि सियाचिन जैसे क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए ये बेहद फ़ायदेमंद होगा. हाल्फ़ स्लीव वाली जैकेट का अनुमानित मूल्य 18,000 रुपये होगा, तो फुल स्लीव वाली का 25,000. इस जैकेट का डिज़ाइन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा तैयार किया गया था.