ये 6 ख़बरें दिखाती हैं कि जो पल हमारे लिए आम हैं, वही दलितों के लिए संघर्ष बन जाते हैं

Abhay Sinha

संविधान के सुनहरे शब्द जब तक दलितों की ज़िंदगी में रौशनी पहुंचा पाएं, तब तक जातिवाद का दीमक उन क़ागज़ों को ही चट कर जाता है, जिन पर ये शब्द लिखे होते हैं. बराबरी और सम्मानजनक ज़िंदगी जैसे अधिकार तो बहूुत दूर की बात है, देश में दलितों को कुछ लोग आज भी एक इंसान के तौर पर देखना पसंद नहीं करते हैं.  

ये बात सही है कि हमारे संविधान और सरकारों ने लगातार दलितों की स्थिति सुधारने के लिए काम किया है और कर रही हैं. इस बात का ही नतीजा है कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों के बीच जातिवाद का ज़हर ख़त्म हुआ है. बहुत से दलित सरकारी और निजी क्षेत्रों में बड़े-बड़े पदों पर काम कर रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद कुछ लोग आज भी ऐसे हैं, जिनके भीतर से जातिवाद का ज़हर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

ऐसे में हम आज उन चीज़ों पर बात करेंगे, जो एक हमारे लिए मामूली हैं, लेकिन दलितों के जीवन में संघर्ष बनी हुई हैं है.

1. हमारे यहां शादी में बाराती आते हैं और दलित की शादी में पुलिस

आज भी कुछ लोगों को दलितों का शादी में घोड़ी पर बैठना बर्दाश्त नहीं होता है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताज़ा मामला गुजरात के साबरकांठा के वडाली तहसील के भजपुरा गांव का है. यहां एक दलित युवक अपनी शादी में बैंड बाजे के साथ घोड़े पर बैठकर बारात निकालना चाहता था. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय ‘ऊंची जाति के लोगों’ ने इस पर आपत्ति जताई. जिसके बाद क़रीब 60 से ज़्यादा पुलिसवालों की मौजूदगी में दलित युवक की बारात निकाली जा सकी. 

2. हमारे यहां शादी में फूल बरसाए जाते हैं और दलित की बारात पर पत्थर

thewire

गुजरात में सेना के जवान की बारात पर ऊंची जाति के लोगों ने पथराव कर दिया. क्योंकि वो दलित समुदाय से था और घोड़ी पर चढ़कर जा रहा था. पुलिस के वहां मौजूद होने के बाद भी कुछ नहीं किया जा सका. दूल्हे के परिवार ने गांव के ही ठाकुर कोली समाज पर पथराव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया और गालियां भी दी गईं.  

3. हम सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो करते हैं और दलितों से फ़ॉलो कराई जाती है

ndtv

कर्नाटक के विजयपुरा में एक दलित शख़्स को भीड़ ने बेहरहमी के साथ महज इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने कथित तौर पर ‘ऊंची जाति से आने वाले एक शख़्स की बाइक को छू दिया था.’ इतना ही नहीं, गुस्साई भीड़ ने दलित युवक को निर्वस्त्र कर दिया और उसके परिवार वालों को भी पीटा. घटना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पीड़ित को कुछ लोगों ने जमीन पर दबोच रखा था और उसकी डंडों और जूतों से पिटाई कर रहे थे.

4. हम नल से पानी पीते हैं और दलित बेज़्ज़ती का घूट

hindustantimes

उत्तर प्रदेश के संभल में एक 13 साल की बच्ची को मंदिर के पुजारी ने नल से पानी पीने से रोक दिया, क्योंकि वो दलित थी. पुजारी ने बच्ची को जातिसूचक गालियां भी दीं. जब बच्ची के पिता विरोध जताने पहुंचे तो कथित तौर पर पुजारी ने अपने साथी के साथ मिलकर उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया. 

5. हम चांद पर पहुंचने का सपना देखते हैं और कई जगहों पर आज भी दलित मंदिर में प्रवेश करने से वंचित है

आम दलितों के मंदिर में प्रवेश रोकने की कई घटनाएं आपने सुनी होंगी. लेकिन जो दलित अपने मेहनत से समाज में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं, उनके लिए भी हालात बदले नही हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद ए नारायणस्वामी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. 

नारायणस्वामी चित्रदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. कर्नाटक के टुमकुरु जिले के पारामनाहल्ली के गोल्लाराहट्टी में चल रहे विकास कार्य को लेकर लोगों की समस्याएं देखने-सुनने गये थे. उसी दौरान सांसद पास के एक मंदिर में जाना चाह रहे थे लेकिन गांव के लोगों ने परंपराओं का हवाला देकर उन्हें रोक दिया गया. वहां के स्थानीय निवासी का कहना था कि ए नारायणस्वामी यादव जाति के हैं, जिसे टुमकुरु में दलित माना जाता है. 

6. हमारे बच्चे स्कूल जाने में नाटक करते हैं और दलित बच्चों को स्कूल में एडमिशन देने में लोग नाटक करते हैं

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. एक स्कूल प्रिंसिपल पर दो बच्चों के एडमिशन न देने का आरोप लगा था, क्योंकि वो दलित थे. बच्चों की मां का कहना था कि जब प्रिंसिपल को बच्चों की जाति पता चली तो उन्होंने एडमिशन देने से इंकार कर दिया. महिला के मुताबिक, प्रिंसिपल का कहना था छोटी जाति के बच्चे स्कूल का माहौल ख़राब कर सकते हैं. 

ये महज कुछ घटनाएं हैं. ऐसी कई घटनाएं हमारे देश में हर रोज़ होती हैं. कुछ बाहर आती हैं, तो कुछ दबा दी जाती हैं. उम्मीद बस इतनी है कि लोग धीरे-धीरे इस जातिवाद के चंगुल से हम भारतीय ख़ुद को बाहर निकाल लेंगे. कल जाति पर जीत हासिल हो सकेगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे