ये हैं चंडीगढ़ की 5 सबसे अमीर शख़्सियत, इनकी संपत्ति करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में है

Maahi

देश के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक ‘चंडीगढ़’ की बात ही निराली है. चंडीगढ़ 20वीं सदी में बना भारत का पहला Planned शहर है. ये शहर अपनी ख़ूबसूरती के साथ ही कड़े ट्रैफ़िक नियमों, साफ़-सफ़ाई और हरियाली के लिए भी काफ़ी मशहूर है.

jagran

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को 1 नवंबर 1966 में 114 किमी के एरिया में बसाया गया था. 2011 की जनगणना के मुताबिक़ चंडीगढ़ की कुल जनसंख्या 10 लाख 55,450 के क़रीब है. चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की आर्थिक राजधानी भी है.

wikipedia

पंजाब और हरियाणा की राजधानी होने के कारण चंडीगढ़ सभी राजनेताओं और अमीरों की पहली पसंद रहा है. इस ख़ूबसूरत शहर में कई अरबपति रहते हैं. आज हम आपको चंडीगढ़ के 5 सबसे अमीर शख़्सियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

inscribingarchitecture

ये रही चंडीगढ़ के 5 सबसे अमीर शख़्सियतों की लिस्ट-

1- कंवरदीप सिंह (बिज़नेसमैन) 

बिज़नेसमैन से राजनेता बने डॉ. कंवरदीप सिंह की गिनती चंडीगढ़ के सबसे अमीर लोगों में होती है. ‘इंडियन हॉकी फ़ेडरेशन’ के प्रेसिडेंट रह चुके डॉ. कंवरदीप 10,000 करोड़ रुपये के ‘The Alchemist Group’ के चेयरमैन हैं. ये ग्रुप हेल्थ केयर, फ़ार्मास्यूटिकल्स, फ़ूड प्रोसेसिंग, रियल स्टेट, इंफ़्रास्ट्रक्चर, मीडिया और टी स्टेट में डील करता है. ‘रिपब्लिक ऑफ़ चिकेन’ नाम का रिटेल ब्रांड ‘तहलका मैगज़ीन’ के मालिक कंवरदीप सिंह का ही है.   

nationalheraldindia

2- प्रकाश सिंह बादल (पूर्व मुख्यमंत्री) 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1947 में में की थी. 92 साल के बादल अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में ही रहते हैं. बादल परिवार की कुल संपत्ति 4326 करोड़ रुपये के क़रीब है, जिसमें से 501 करोड़ भारत में, जबकि 3825 करोड़ की प्रॉपर्टी विदेशों में है.

indianexpress

3- केवल सिंह ढिल्लन (पॉलिटिशियन) 

पंजाब के बरनाला से कांग्रेस विधायक रह चुके केवल सिंह ढिल्लन साल 2012 पंजाब विधानसभा चुनावों में 79 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर कैंडिडेट थे. बेवरेजेस, एंटरटेंमेंट, रियल स्टेट और हॉस्पिटलिटी जैसे बिज़नेसेज़ से ‘ढिल्लन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़’ का सालाना टर्नओवर 1000 करोड़ के क़रीब है. केवल सिंह ढिल्लन की कुल संपत्ति 3500 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. 

punjab

4- अनिल तलवार (ज्वेलर) 

चंडीगढ़ के मशहूर ज्वेलर अनिल तलवार की गिनती भी शहर के टॉप 5 अमीरों में होती है. चंडीगढ़ के सबसे महंगे सेक्टर 9 में अनिल तलवार की आलीशान कोठी है, जिसकी क़ीमत करोड़ों में है. चंडीगढ़ में इनका ‘Talwarsons Jewellers’ के नाम से मशहूर स्टोर भी है. अनिल तलवार की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है.

adornmag

5- गुरप्रीत सिंह भुल्लर (IPS अधिकारी) 

इस लिस्ट में एक IPS अधिकारी का होना थोड़ा हैरानी की बात है. IPS गुरप्रीत सिंह भुल्लर की गिनती भी चंडीगढ़ के टॉप 5 अमीरों में होती है. कई सालों तक चंडीगढ़ के SSP रह चुके भुल्लर की मोहाली में 16 प्रोपर्टीज़ हैं. इनमें से 8 रेज़िडेंशियल, 4 एग्रिकल्चरल और 3 कॉमर्शियल प्लॉट हैं. इसके अलावा दिल्ली के बाराखंबा रोड पर 85 लाख का कॉमर्शियल प्लॉट के अलावा सैनिक फ़ार्म में 1500 स्क्वायरयार्ड का प्लॉट भी है.

blikebro

आपको क्या लगता है कौन हैं चंडीगढ़ की 5 सबसे अमीर शख़्सियत? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे