कभी मौज मस्ती के लिए इस्तेमाल होते थे ये Shelters, आज दुनिया भर के Refugees का सहारा बन गए हैं

Vishu

नेवादा के ब्लैक रॉक रेगिस्तान में हर साल एक म्यूज़िक फ़ेस्टिवल का आयोजन होता है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस फ़ेस्टिवल में 70,000 के आसपास लोग पहुंचते हैं. जाहिर है, इतनी बड़ी संख्या में लोगों के लिए रहने और खाने का इंतज़ाम भी अलग से करना होता है. इसीलिए यहां रात गुज़ारने और आराम करने के लिए किफ़ायती Hexagonal आश्रयों का इस्तेमाल किया जाता है. 

insdrcdn

ये आश्रय लोगों का बाहर पड़ने वाली ठंड या गर्मी से बचाव करते हैं, साथ ही इनमें कई सारे लोग समा सकते हैं. बीते कुछ सालों में इन शेल्टर्स की लोकप्रियता बढ़ी है और अब हर साल ऐसे 1000 शेल्टर्स का इस फ़ेस्टिवल में इस्तेमाल होता है. 

rackcdn

क्रिस्चन वेबर रेगिस्तान में होने वाले इस फ़ेस्टिवल में पिछले 20 सालों से आ रहे हैं. उन्हें एहसास हुआ कि चूंकि Hexagonal को असेंबल करना आसान नहीं था, ऐसे में इनसे बेहतर उपाय भी खोजा जा सकता है.

complexmania

वेबर का ये ख्याल उस समय हकीकत में तब्दील हो गया जब उन्होंने एक शिफ़्टपॉड को डिज़ाइन किया. लेकिन ख़ास बात ये है कि ये शिफ़्टपॉड केवल फ़ेस्टिवल में आए लोगों के लिए सीमित न होकर त्रासदियों से गुज़रते शरणार्थियों और रिफ़्यूजियों के लिए वरदान साबित हुआ.

वेबर ने सबसे पहले इन शिफ़्टपॉड्स को बर्निंग मैन फ़ेस्टिवल में आने वाले अपने दोस्तों के लिए तैयार किया था. लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं था कि उनका ये प्रयास एक मल्टी मिलियन डॉलर बिज़नेस बन जाएगा. अपने इस नए प्रॉडक्ट का लोगों में उत्साह देखते हुए उन्होंने जल्दी ही अपनी नई कंपनी खड़ी कर ली और उनके प्रॉडक्ट को दुनिया ने हाथों-हाथ लिया.

वेबर का ये नया डिज़ाइन यानि शिफ़्टपॉड्स केवल एक पीस में फ़ोल्ड हो सकता था. शिफ़्टपॉड्स इंसुलेटेड होते हैं और इसमें लंबे लोग भी आसानी से समा सकते हैं. जॉन ब्राउन यूनिवर्सिटी के अनुसार, ये तेज़ हवाओं का भी सामना कर सकते हैं. ये 109 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से आती हवाओं को भी झेल सकते हैं और तूफ़ान में उड़ते नहीं हैं. वेबर की कंपनी ASSI ने हाल ही में शिफ़्टपॉड का दूसरा संस्करण भी शुरू किया है, जिसका वज़न केवल 64 पाउंड्स है.

लेकिन वेबर यहीं नहीं रुके. उनका मानना है कि इस समय 50 मिलियन से भी ज़्यादा लोग पॉलिटिक्स और यु्द्ध के चलते अपनी जगहों से अलग-थलग कर दिए गए हैं. कई लोग तो बेहद दयनीय हालातों में समय गुज़ार रहे हैं. ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि एक ऐसे आश्रय को बनाया जाए, जो इकोनॉमिकल हो, आसानी से शिप हो जाए और बिना किसी तामझाम के आसानी से खुल और बंद हो सके.

वेबर ने अपने इस नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और ये शिफ़्टपॉड्स अब नेपाल, जापान, इक्वाडोर, नॉर्थ डैकोटा जैसे देशों में अपनी जगह बना चुके हैं और ये शरणार्थियों के लिए काफ़ी मददगार साबित हो रहा है.ASSI का मकसद है कि उनका ये आश्रय युद्ध से त्रस्त लोगों के लिए केवल घर न हो बल्कि इसके अलावा भी कुछ बुनियादी सुविधाएं इससे जुड़ी हों. वेबर का बिज़नेस आज काफ़ी फल-फूल रहा है और ख़ास बात ये है कि दुनिया भर के कई शरणार्थियों की उन्हें दुआएं भी मिल रही हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे