सूरत की 10वीं की इन दो छात्राओं ने स्पेस में खोजा एक ऐस्टरॉइड, नासा ने की पुष्टि

Abhay Sinha

गुजरात के सूरत में हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों वैदेही वेकारिया और राधिका लखानी ने अंतरिक्ष में एक ऐस्टरॉइड की खोज की है, जिसे नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने HLV2514 नाम दिया है. कुछ सालों में ही ये पृथ्वी के क़रीब से गुज़र सकता है, नासा ने इस खोज की पुष्टि की है.    

timesofindia

वैदेही और राधिका दो महीने से एक साइंस प्रोग्राम ऑल इंडिया ऐस्टरॉइड सर्च कैम्पेन 2020 (AIASC) का हिस्सा रहीं और इस ऐस्टरॉइड को खोज निकाला. ये प्रोग्राम अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग (IASC) और टेक्सास के हार्डिन सीमन्स विश्वविद्यालय के सहयोग से स्पेस इंडिया द्वारा संचालित किया गया था.  

दोनों ही लड़कियां सूरत के पीपी सावनी चैतन्य विद्या संकुल की छात्रा हैं और एक अंतरराष्ट्रीय अभियान के लिए संयुक्त रूप से काम कर रही हैं. स्टडी के दौरान उन्होंने मंगल ग्रह के पास ऐस्टरॉइड की खोज की. कार्यक्रम के आयोजक स्पेस इंडिया ने इस खोज की सफ़लता के बारे में बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नासा ने भी इस खोज की पुष्टि की है.   

indiatvnews

बताया गया कि दोनों स्कूली छात्राओं ने ऐस्टरॉइड की तस्वीरों को लेने के लिए हवाई में Pan STARRS ( Panoramic Survey Telescope & Rapid Response System) एडवांस टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया है.   

दोनों ने Times of India को बताया कि, ‘हमने स्पेस में क]रीब 20 ऑब्जेक्ट्स को चिह्नित किया था, जिसमें से ये एक लकी निकला. हमने इसे एक रैंडम नाम दिया है और नासा द्वारा इसका ऑर्बिट कंफ़र्म हो जाने पर हमें इस ऐस्टरॉइड का नाम भी रखने को मिलेगा. हालांकि, इसमें कुछ साल का वक्त लग सकता है.’  

indiatoday

स्पेस इंडिया ने खोज को लेकर फ़ेसबुक पर अलर्ट पोस्ट किया. उसमें कहा गया कि, ‘हमें ये एलान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि सूरत की दो लड़कियों ने स्पेस-ऑल इंडिया ऐस्टरॉइड सर्च कैम्पेन की मदद से एक ऐस्टरॉइड को खोज निकाला है, जो पृथ्वी के ऑर्बिट के क़रीब है.’  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे