फ़िल्मों में चोर बड़े आराम से चोरी करके बड़ी ही सफ़ाई के साथ बिना कोई सबूत छोड़े निकल जाते हैं, पर असल में ये सब इतना आसान नहीं, जितना कि फ़िल्मों में दिखाई देता है.
अब जैसे ईस्ट चीन के Huaibei सिटी के इस चोर को देख लीजिये, जो चोरी करने तो पहुंचा.
पर कुछ न मिलने की सूरत में टॉयलेट पेपर को ही अपना नकाब बना के दुकान में घुस गया.
फिर भी इस चोर की हरकत CCTV में कैद हो गई, जिसे देख कर यही कहा जा सकता है कि ‘बड़ा झोल है रे बाबा, इस चोरी के धंधे में भी बड़ा झोल है.’