Mukesh Ambani Right Hand Manoj Modi: बॉस हो तो ऐसा! मुकेश अंबानी ने हाल ही में, अपने दोस्त और राइट हैंड मनोज मोदी (Manoj Modi) को 1500 करोड़ रुपयों का घर दिया है. अब बेशक़, मुकेश अंबानी के गिफ़्ट भी महंगे ही होंगे. उन्होंने अपने काफ़ी लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारी को मुंबई के पॉश इलाके में घर गिफ़्ट किया है. लेकिन ये मनोज मोदी हैं कौन? चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मनोज मोदी के बारे में कुछ ख़ास बातें बताते हैं. (Manoj Modi)
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान, जहां आज भी रहने जाती हैं उनकी मां कोकिला अंबानी
आइए बताते हैं आपको कौन हैं मनोज मोदी (Who is Manoj Modi In Hindi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपियन सी रोड (Nepean Sea Road) पर स्थित इस बिल्डिंग का नाम ‘Vrindavan’ है. जिसकी per square foot का दाम 50 हज़ार रुपये हैं. साथ ही इस बिल्डिंग का सातवां फ्लोर पार्किंग के लिए बनाया गया है.
80s में रिलायंस कंपनी से जुड़े थे (Manoj Modi Is Reliance Oldest Employee)
मनोज मोदी रिलायंस कंपनी में 80 के दशक में जुड़े थे. जब मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी इस कंपनी को चलाते थे. इतने वर्ष गुज़रने के बाद आज भी मनोज इसी कंपनी में काम करते हैं. लेकिन 2007 से, वो रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो (Reliance Retail and Reliance Jio) में Director के पद पर काम कर रहे हैं.
Reliance) और Facebook के बीच बड़ा सौदा करवाया था
Manoj Modi’s Big Deal: रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में फेसबुक ने रिलायंस के 9.99% शेयर 43,000 करोड़ रुपये में ख़रीद लिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डील भी मनोज मोदी ने करवाई थी. इसके अलावा और भी अरबों का सौदा मनोज मोदी ही करवाते हैं. रिलायंस सबसे तेज़ बढ़ने वाली टेलीकॉम कंपनी है. जिसका नाम पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है. साथ ही उन्होंने Hazira Petrochemical Complex, Jamnagar Refinery और 4G Rollout जैसे प्रोजेक्ट में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें: वो 5 अरबपति जो हैं मुकेश अंबानी के पड़ोसी, इनकी संपत्ति जानकर मुंह खुला का खुला रह जाएगा
55 वर्षीय मनोज मोदी मुकेश अंबानी के कर्मचारी ही नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ बॉम्बे से साथ में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. (Manoj Modi and Mukesh Ambani Friendship)
इतने सालों से वो धीरूभाई, मुकेश और अब उनके बच्चों के साथ काम कर रहे हैं. काफ़ी गहरा रिश्ता है इनका अंबानी ख़ानदान से.