कोरोना वायरस: दिल्ली के उत्तम नगर में सामने आया तीसरा मामला

J P Gupta

दिल्ली के पश्चिमी इलाके उत्तम नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज़ मिला है. इस मरीज़ को दिल्ली के सफ़दरजंग आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इसके साथ ही दिल्ली में इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 3 हो गई है. वहीं पूरे देश में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की संख्या 31 तक पहुंच गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली के जिस शख़्स में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं वो हाल ही में थाईलैंड कि यात्रा करके वापस आए हैं. इनके परिवार में इन्हें मिलाकर कुल 8 लोग हैं, जिनके ब्लड सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं.

financialexpress

इसके साथ ही ये शख़्स विदेश से वापस लौटने के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में आए उनके बारे में भी जानने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस का ये तीसरा पॉजिटिव केस है. इससे पहले मयूर विहार और जनकपुरी इलाके दो शख़्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

deccanherald

इन तीनों लोगों के संपर्क आए संभावित 200 लोगों के सैंपल की जांच भी की गई है. कोरोना वायरस के केस की जांच एम्स व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा बनाई गई लैब्स में की जा रही है. दिल्ली हवाई अड्डे पर अब तक कोरोनो वायरस प्रभावित देशों के 1,35,343 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है और उन पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. 

thehindu

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में एक राज्य निगरानी समूह(SMG) का गठन किया है. ये समूह कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर नज़र रखेगा. हर घंटे इस पर समीक्षा होगी और आवश्यकता पड़ने पर ज़रूरी कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि रेडियो जिंगल्स के माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में रोज़ाना 60 जन जागरूकता संदेश 9 रेडियो स्टेशनों पर प्रसारित किए जा रहे हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे