मुंबई फिर से डूब गई है. कई इलाकों में कमर से ऊपर तक पानी भर गया है.
बीएमसी की कामचोरी को दरकिनार करते हुए फिर से लोग Mumbai Spirit को भी लोग सलामी दे रहे हैं.
इन सब के बीच डॉ. त्रिशाला ने एक ट्वीट किया-
‘4 घंटे तक जाम में फंसने के बाद निशांत शर्मा जी ने मुझे सुरक्षित घर पहुंचाया. जब बाक़ी सबने अपना फ़ेयर बढ़ा दिया था शर्मा जी ने वाजिब दाम में ही मुझे घर पहुंचाया.’
शर्मा जी की इस दिलेरी ने ट्वीटर का दिल जीत लिया. डॉ. त्रिशाला के ट्वीट को अब तक 5000 से ज़्यादा लाइक्स और 1000 से ज़्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं.
कुछ लोगों ने डॉ. त्रिशाला से पूछा कि उसने ख़ुद से ज़्यादा पैसे क्यों नहीं दिए.
इसके जवाब में उसने कहा,
‘मैंने उन्हें लगाया और ज़्यादा पैसे देने का प्रस्ताव रखा. इस पर शर्मा जी ने ये कहकर मना कर दिया कि बहुत कम लोगों को भगवान की मदद करने का मौक़ा मिलता है.’
ट्विटर ने तालियां बजाकर निशांत जी की सराहना की-
ऐसी कहानियां पढ़कर हर बार यक़ीन हो जाता है कि दुनिया में अच्छाई बाक़ी है दोस्त!