MP: इस बहादुर लड़की ने नहर में कूदकर बचाई 2 लोगों की जान, CM शिवराज बोले- ‘हमें बेटी पर गर्व है’

Abhay Sinha

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 60 से ज़्यादा लोगों को लेकर सतना जा रही बस मंगलवार को बाणसागर नहर में गिर गई. इस हादसे में सिर्फ़ 7 लोगों की जान बचाई जा सकी है. इस बीच एक 18 वर्षीय लड़की की बहादुरी की चर्चा हर तरफ़ हो रही है, जिसने नहर में छलांग लगाकर दो लोगों की जान बचाई है.   

indiatimes

दरअसल, सरदा गांव की एक छात्रा शिवरानी लूनिया ने जब बस को नहर में डूबते देखा, तो उसने तुरंत पानी में छलांग लगा दी. सबसे पहले उसे पानी में एक महिला दिखी, जिसे वो खींचकर बाहर ले आई. इसके बाद वो वापस से 40 फीट गहरी नहर में कूद गई और एक दूसरे शख़्स को भी बाहर लाकर उसकी जान बचा ली.  

इस लड़की की बहादुरी की तारीफ़ ख़ुद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं. अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है. मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं. पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है.’  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में 49 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. मंगलवार को 20 औरतों और दो बच्चों समेत 47 लाशों को बरामद किया गया था. वहीं, बुधवार को दो और बॉडी मिली हैं.   

indiatimes

बतौर पुलिस, दोनों शवों में से एक रीवा जिले से सटे गोविंदगढ़ पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत आने वाली नहर के एक हिस्से से बरामद हुआ, जो दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर था.   

बता दें, अभी पांच और लोगों के लापता होने की आशंका है. ऐसे में नहर के 25 किमी. एरिया में सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि NDRF, SDRF और पांच जिलों के स्थानीय अधिकारियों समेत लगभग 600 कर्मी मंगलवार सुबह से बचाव अभियान में लगे हुए हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे