इंटरनेट की दुनिया की सबसे ख़ास बात ये है कि यहां Talent को वायरल होत समय नहीं लगता.
हर दिन हमारे सामने कोई न कोई ऐसा Talent आ जाता है कि हम ‘वाह वाह’ किए बिना ख़ुद को नहीं रोक पाते.
ट्विटर पर एक परिवार का वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में परिवार के सदस्य, लता जी और रफ़ी साहब के ‘प्रोफ़ेसर’ फ़िल्म का ‘आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ’ गा रहे हैं.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, वीडियो में पंजाब के एक किसान हैं, लालचंद और ये वीडियो राजस्थान में शूट किया गया. वीडियो में लालचंद अपनी पत्नी के साथ गा रहे हैं.
वीडियो देख कर लोगों की प्रतिक्रिया-