हरियाणा के बेरी में लगे पशुमेले का व्यापार भले ही मंदा चल रहा हो, लेकिन उस मेले में एक जानवर ऐसा भी है, जो तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में अकेले अपने दम पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोनू 55 इंच के हाइट का एक गधा है. लंबा, चौड़ा और खूबसूरत. इसकी उम्र साढ़े तीन साल है. इसका मालिक राजू कुमार 5 लाख रुपए में भी इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है. सोनू बाकी गधों से ख़ास है. सामान्यत: गधों की हाइट 20-30 इंच की होती है.
राजू के लिए सोनू कमायी का अच्छा श्रोत है. जब इसका गधी से संभोग का वक़्त आता है, तब राजू सोनू के ज़रिए पैसे कमाता है. राजू गर्मी के मौसम में सोनू से 2 लाख तक कमा लेता है.
जब लोगों ने राजू से पूछा कि अखिर तुम सोनू को मले में लाये क्यों हो, जब इसे बेचना ही नहीं था. इस पर राजू का जवाब होता है कि वो इस मेले के ज़रिए अपने इनामी गधे का प्रदर्शन करना चाहता है.
राजू अपने गधे के कारण इतना चर्चित हो गया है कि वो लोगों को अपना पता बताने के लिए Visiting Card देता है. राजू ने मीडिया को बताया कि वो सोनू को अपने बच्चे की तरह मानता है और महीने में उसकी ख़ुराक पर 17 हज़ार रुपये ख़र्च करता है.
Feature Image: systemtherapie