क्रिकेट पिच जितना लंबा और 4 मंज़िला इमारत जितना ऊंचा है दुनिया का सबसे बड़ा विमान Stratolaunc

Akanksha Tiwari

वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार वो दिन आ ही गया, जब Stratolaunc को दुनिया के सामने पेश कर दिया गया. माइक्रोसॉफ़्ट के को-फाउंडर Paul Allen ने दुनिया के सबसे बड़े एयर क्रॉफ़्ट Stratolaunc की झलक दिखाई. 2016 में Stratolaunc अपनी पहली उड़ान भरने वाला था, लेकिन तकनीकि दिक्कतों की वजह से ऐसा संभव न हो सका. Stratolaunc को देखने के बाद सभी की आंखें फ़टी की फ़टी रह गईं. इस विमान को बनाने का आईडिया माइक्रोसॉफ़्ट के को-फाउंडर Paul Allen का था.

अब आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा एयर क्राफ़्ट Stratolaunc इतना ख़ास क्यों हैं:

1. Stratolaunc के 117.3 लंबे मीटर पंख हैं. Stratolaunc क्रिकेट पिच जितना 38 फ़ीट लंबा है.

2. इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े एयर क्राफ़्ट का ख़िताब Space Goose के नाम था. Space Goose के पंख 97.536 मीटर लंबे थे.

3. जमीन से Stratolaunc की ऊंचाई 15.24 मीटर है. ये 4 मंज़िला इमारत के जितना ऊंचा है.

4. Stratolaunc में Six Pratt & Whitney इंज़न भी हैं, जो आम तौर पर बोइंग 747 के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

5. बिना ईंधन के इसका वज़न 226,796.185 किलो है.

6. इसमें 249,476 किलो वज़न उठाने की क्षमता है.

7. माइक्रोसॉफ़्ट Orbital’s Rocket को भी लॉन्च करने की तैयारी में है.

8. Stratolaunc की सबसे ख़ास बात ये है कि ये सुमद्र में 2000 नीचे की गहराई तक जा कर, 3,704 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.

9. आज Stratolaunc का पहला Fuel टेस्ट था. 2019 तक पूरी तरह से इसके उड़ाने भरने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Source : huffingtonpost

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे