ये IPS ऑफ़िसर रेप आरोपी को पकड़ने सउदी अरब जा पहुंची, अब होगा न्याय!

Maahi

साल 2017 में केरल के कोल्लम में एक 13 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. रेप के बाद आरोपी सउदी अरब भाग गया था. केरल पुलिस की एक टीम आरोपी को लेकर बुधवार सुबह ही रियाद से भारत लौटी है.  

indiatimes

आरोपी का नाम सुनील कुमार भद्रन है. 2 साल पहले जब आरोपी छुट्टियां मनाने केरल आया था, तो उस वक़्त उसने ये घिनौनी हरकत की थी. आरोपी सुनील ने पहले बच्ची के चाचा से दोस्ती की फिर इस घटना को अंजाम दिया.  

इस दर्दनाक घटना के बारे में तब पता चला जब पीड़िता ने अपनी सहपाठी को आपबीती सुनाई. जब तक परिवार को इसके बारे में पता चलता आरोपी सुनील सउदी अरब भाग गया.  

thenewsminute

पीड़िता का परिवार इतना सक्षम नहीं था कि बच्ची को न्याय दिला सके. इसलिए पीड़िता को ‘गवर्मेंट केयर सेंटर’ भेज दिया गया, जहां कुछ समय बाद बच्ची ने फ़ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके कुछ महीने बाद ही पीड़िता के चाचा ने भी आत्महत्या कर ली.  

इसके बाद गैर सरकारी संगठन ‘चाइल्डलाइन’ की सूचना पर आरोपी के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.  

thelogicalindian

इसके बाद कोल्लम पुलिस आयुक्त मेरिन जोसेफ़ ने इस केस की नए सिरे से जांच शुरू की. पीड़िता की मौत के बावजूद उन्होंने उस मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की ठान ली थी. मेरिन ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लिया. जांच की हर बाधा को पार करते हुए वो सउदी अरब तक जा पहुंची.  

इस केस में तमाम तरह की मुश्किलों के बावजूद मेरिन ने दिखा दिया कि कोई भी मामला मुश्किल नहीं होता. बस हमें ईमानदारी से अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए. मेरिन जोसेफ़ देश के उन पुलिस अधिकारियों के लिए सीख हैं जो इस तरह के गंभीर मामलों को संजीदगी से नहीं लेते.   

youtube

अगर इस देश में मेरिन जोसेफ़ जैसी पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगी तो कोई भी अपराधी गुनाह करने से पहले 10 बार सोचेगा. मेरिन ने अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए अपराधियों के मन में डर ज़रूर पैदा कर दिया है.  

thenewsminute

मेरिन जोसेफ ने कहा कि ‘केरल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया. इसके बाद रियाद के ‘राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो’ को एक अनुरोध पत्र भेजा गया. इसी के आधार पर बाद टाइल वर्कर के तौर पर काम करने वाले आरोपी सुनील को गिरफ़्तार किया गया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे