WiFi से लेकर वेस्टर्न टायलेट तक, इस बार कुंभ में ले सकते हैं हाईटेक कॉटेजेज़ में रुकने का मज़ा

Kratika Nigam

जैसे-जैसे कुंभ पास आ रहा है उसकी तैयारियां और इंतज़ाम ज़ोरों-शोरों पर किये जा रहे हैं. प्रयागराज में होने वाले कुंभ में रेलवे से लेकर श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के साथ-साथ रहने के भी पुख़्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. इस बार यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और साधुओं के लिए महाराजा कॉटेज बनाए गए हैं. इनकी तैयारियां पर्यटन विभाग की तरफ़ से शुरू की जा चुकी हैं.

TOI के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्‍टेट टूरिज़्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (UPSTDC), जवाहर लाल नेहरू रोड, परेड, सेक्‍टर 1 मेला कैंपस में 20 महाराजा स्विस कॉटेज और 30 डीलक्‍स स्विस कॉटेज बना रहा है.

UPSTDC के सीनियर मैनेजर डीपी सिंह ने बताया, ‘दोनों कॉटेजज़ में ठहरने वाले मेहमानों को फ़ाइव स्‍टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. उन्‍होंने कहा, ‘मेहमान इन कॉटेजज़ में 15 जनवरी से 4 मार्च 2019 के बीच ठहर सकेंगे और कहा कि अभी कुंभ शुरू भी नहीं हुआ है और आधे कॉटेज बुक हो चुके हैं.

holyvoyages

आइए जानते हैं कि यहां क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.

1. एक दिन का किरया क्रमश: 18,000 और 9000 रुपये होगा.

2. इनमें ठहरने वाले मेहमानों को नाश्‍ता, लंच और डिनर मिलेगा.

3. यहां इंडियन और कॉन्‍टीनेंटल वेजिटेरियन भोजन भी मिलेगा.

4. इन तंबुओं में 24 घंटे पावर सप्‍लाई, वाई-फ़ाई सुविधा भी मिलेगी.

5. इनमें डाइनिंग रूम, मास्‍टर बेडरूम, चेंजिंग रूम और पोर्च होगा. इनमें लकड़ी का फ़र्नीचर होगा, कुल मिलाकर इन्‍हें एंटीक लुक दिया जाएगा.

6. वेस्‍टर्न स्‍टाइल की टॉयलेट की व्यवस्था की गई है.

7. इनमें रहने पर आपको ठंड का एहसास ज़्यादा नहीं होगा. यहां पर टेंप्रेचर कंट्रोल करने का भी इंतज़ाम किया गया है.

holyvoyages
holyvoyages

इस कुंभ में आने वाले श्रद्धालु महाराजा कॉटेज में शाही सुख-सुविधाओं का आनंद उठा पाएंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे