कॉन्स्टेबल मानवी एक निजी काम के लिए बैंक गई हुई थी, बैंक के बाहर धूप में एक परेशान और अकेली वृद्ध महिला को देखा. पास जाकर मानवी ने उनसे बात की और समस्या जाननी चाही. उस महिला ने बताया कि वो कई दिनों की भूखी है. मानवी ने उन्हें अपने साथ ले जाकर खाना खिलाया.
कॉन्स्टेबल मानवी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर ज़िले के धनघाटा इलाके में पोस्टेड है. निर्धारित ड्यूटी से बाहर जाकर सेवाभाव दिखाने के लिए उसे राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP) ओ. पी. सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मानवी की तस्वीर और प्रशंसा पत्र ट्वीट किया, साथ में बधाई संदेश भी लिखा.
इस ट्वीट के बाद से लोगों के बधाई संदेश का तांता लग गया.
अगर आम जनता को ऐसे ही पुलिस अधिकारी मिलते रहें, तो लोग ज़रूरत के समय थाने जाने से हिचकिचाएंगे नहीं.