दुनियाभर में ‘क्रिसमस’ की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. 2020 की शुरुआत भले ही अच्छी न हुई हो, लेकिन इसके ख़त्म होने की ख़ुशी में ही सही हम थोड़ा बहुत एंजॉय तो कर ही सकते हैं. अब बस Christmas ही एकमात्र सहारा इस साल को ख़ास बनाने के लिए.
इस बीच पुणे का 5-स्टार होटल ‘The Ritz-Carlton’ आपको क्रिस्मस के मौक़े पर हेलिकॉप्टर की उड़ान देगा. ये हेलिकॉप्टर मुंबई से पुणे के लिए 24 और 25 दिसंबर को उड़ान भरेंगे. इसके अलावा आप होटल में क्रिस्मस बुफ़े का मज़ा ले सकते हैं.
होटल की ये ‘क्रिस्मस ऑन हेलीकॉप्टर’ थीम का फ़ायदा उठाने के लिए लोगों के पास दो ऑफ़र हैं.
पहला- दो-तरफ़ा हेलीकॉप्टर की सवारी, क्रिस्मस की पूर्व संध्या पर डिनर, एक रात्रि का रहना और Ritz-Carlton में क्रिस्मस बुफ़े. दूसरा- दो-तरफ़ा हेलीकॉप्टर की सवारी और 25 तारीख़ को क्रिस्मस बुफ़े.
अगर अभी तक आपने कोई प्लान नहीं बनाया है तो जल्दी बना लीजिए. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.