महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठते रहते हैं. हर साल कई पॉलिसी बनाई जाती हैं, कई करोड़ ख़र्च किए जाते हैं.
इस बार एक ATM के अंदर मुंबई की 23 वर्षीय शिबानी के साथ एक 35 साल के Sandeep Khumbharkar ने ये ओछी हरकत की. शिबानी ऑटोवाले को पैसे देने के लिए ATM गई थी पर ATM से पैसे नहीं निकल रहे थे. संदीप, शिबानी की मदद करने के बहाने ATM के अंदर घुसा और अपना Private Part दिखाने लगा.
घटना रविवार रात 3 बजे के आस-पास की है, जब शिवानी एक शो से वापस लौट रही थीं. शिबानी ने संदीप का वीडियो ट्विटर पर डाल दिया, जिसे 13 हज़ार से ज़्यादा बार Retweet किया गया है.
शिबानी के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया:
एक अन्य ट्वीट में शिबानी ने जानकारी दी कि पुलिस ने संदीप को गिरफ़्तार कर लिया है और एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
हम शिबानी की हिम्मत की दाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि आरोपी को उसके किए की सज़ा मिले.