19 सालों से नाक से अपना यूरीन पी रहा है ये शख़्स, फ़िट और हेल्दी रहने का करता है दाव

J P Gupta

अगर कोई आपसे कहे कि स्वस्थ रहने के लिए आपको अपना यूरीन (पेशाब) पीना होगा और वो भी अपनी नाक से तो आप उसे पागल ही समझेंगे. क्यों सही कहा न? मगर इस दुनिया में एक शख़्स ऐसा भी है, जो ये करता है. वो भी हर रोज़. उसका दावा है कि वो इसकी वजह से स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहता है. 

Sam Cohen नाम का ये शख़्स पिछले 19 सालों से अपना ही यूरीन पी रहा है. इनका दावा है कि ऐसा करने से 19 सालों से उन्हें कोई बीमारी नहीं हुई, यहां तक कि सर्दी-ज़ुक़ाम भी नहीं. 

Sam का दावा है कि इसके कारण उनकी Sex Life भी काफ़ी इम्प्रूव हुई है. ये ब्रिटेन के रहने वाले हैं और एक योगा टीचर भी हैं. Sam यूरीन नाक से ग्रहण करने के लिए अपने साथ एक कप भी कैरी करते हैं. 

सैम ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘अगर आप नाक से अपना यूरीन पीते हैं, तो आपको कभी भी सर्दी-ज़ुक़ाम नहीं होगा. शुरुआत में जब आप ये करेंगे, तो आपको लगेगा कि आप डूब रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी. यूरीन पीने के बाद मुझे सुपमैन जैसा फ़ील होता है.’ 

पहले मैं बहुत ही सुस्त-सुस्त रहता था. लेकिन 22 साल की उम्र में मैंने अपना यूरीन पीना शुरू कर दिया, तभी से ही मैं ख़ुद को काफ़ी हेल्दी महसूस करने लगा. मुझे ऐसा लगा कि मैं और भी जवान हो गया हूं. इसलिए मैंने रोज़ इसे पीना शुरू कर दिया.

‘मैं ये हर रोज़ करता हूं, दिन में 10-20 बार. इसके लिए मैं अपने साथ एक कप भी कैरी करता हूं. यहां तक की प्लेन में यात्रा करने के दौरान भी. शायद मैं पहला शख़्स हूं, जिसने ऊंचाई पर भी ऐसा किया होगा.’ 

Sam का कहना है कि वो कभी-कभी मुंह से भी यूरीन पीते हैं. वो बताते हैं कि उनके कुछ दोस्त भी ऐसा ही करते हैं. Sam अब अपनी नाक से पानी, शराब, फ़्रूट जूस भी पीने लगे हैं. उन्होंने कहा- ‘इसके कई और भी फ़ायदे हैं. ये आपको आराम देता है, नाक से सांस लेना भी बेहतर होता है, भूख अच्छी लगती है और पाचन शक्ति भी बढ़ती है.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे