मां के लिए दवाई लाने गया था आमिर, आतंकी समझकर हुआ गिरफ़्तार, 14 साल बाद हुआ रिहा

Bikram Singh

दिल्ली-6 के आमिर ने उस गुनाह के लिए 14 साल जेल में काटे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं. बात 1998 की है, जब 18 साल का आमिर रात में अपनी मां के लिए दवा लाने घर से निकला और 14 साल बाद लौटा. यह कोई फ़िल्मी कहानी नहीं है, बल्कि एक मुस्लिम नौजवान की मार्मिक कहानी है.

भारत में जन्मा, पला-बढ़ा, खेला-कूदा आमिर चंद दिनों में ही पाकिस्तानी हो गया. 18 साल के आमिर पर पुलिस ने 19 संगीन मामले दर्ज़ किए, जिसमें बम धमाके करने, आतंकी साजिश रचने और देश के खिलाफ़ युद्ध करने जैसे संगीन आरोप थे. हालांकि, यह आरोप आमिर पर ज़्यादा दिन तक नहीं लग सके. सबूतों के अभाव में आमिर को 2012 में रिहा कर दिया गया, लेकिन एक सवाल के साथ. क्या उनके 14 साल कोई लौटा सकता है?

b’Source: Tushar Josh’
आमिर का केस लड़ने वाले एडवोकेट फिरोज़ खान ग़ाज़ी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘ज़रा सोचिए… उम्र 18 साल और केस की संख्या 19… फिर भी आमिर के चेहरे पर हमेशा हमने एक यक़ीन देखा. यह यक़ीन कानून पर भरोसे का है. देश में मिलने वाले इंसाफ का है.’
b’Source: Tushar Josh’
उन्होंने आगे कहा, ‘पुलिस ने हर मामले में झूठे गवाह पेश किए. और हमें इन गवाहों में से ही कई ऐसे गवाह मिले, जिन्होंने हमारे केस को और आसान बनाया.’
b’Source: Tushar Josh’

आमिर महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं. उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें कानून पर भरोसा है. जेल से छूटने के बाद आमिर के जख़्मों पर 5 लाख रुपये देकर मरहम लगाने की कोशिश ज़रुर की गई, मगर क्या ये हिसाब सही है?

b’Source: Tushar Josh’

मुझे अरेस्ट नहीं, बल्कि किडनैप किया गया

जब आमिर ने अपनी बात रखी तो हाल में खामोशी छा गई. 14 साल जेल में सज़ा काट चुके आमिर की कहानी इंसान को अंदर तक झकझोर देती है. आमिर मानता है कि उसे अरेस्ट नहीं, बल्कि किडनैप किया गया था. वो कहता है कि मुझे अपनी बेगुनाही साबित करने में 14 साल लग गए. इन 14 सालों के बाद जब मैं जेल से बाहर आया तो मेरी दुनिया ही बदल चुकी थी. बाप इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. मां के मुंह से आज भी बेटा सुनने को तरसता हूं. वो कहता है कि मैंने जो कुछ सहा, वो तो मैं बयान कर सकता हूं, लेकिन जो कुछ मेरे मां-बाप ने सहा उसे कोई बयान नहीं कर सकता.

b’Source: Tushar Josh’

ये सही है कि आमिर के वो 14 साल अब कोई भी नहीं लौटा सकता. सरकार इसे अपनी ग़लती भी नहीं मान रही है. हालांकि, आमिर को अब सरकार और प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है. पांच लाख रूपये का चेक पाकर वो खुश है. उसे उम्मीद है कि उसकी आगे की ज़िन्दगी में थोड़ी ख़ुशी आने वाली है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे