मंत्री पद की शपथ लेने ये मिनिस्टर साइकिल से पहुंचा, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ़

J P Gupta

30 तारीख़ को पीएम मोदी और उनके मंत्रियों ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह में अधिकतर मंत्री अपनी लग्ज़री कार और पूरी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे. लेकिन एक नेता ऐसा भी था, जो राष्ट्रपति भवन शपथ लेने साइकिल पर सवार होकर पहुंचा.

News18

इनका नाम है मनसुख मांडविया, जो गुजरात से सांसद हैं. ये भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ ही अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. पीएम मोदी के पिछले मंत्रीमंडल में उनके पास शिपिंग और रसायन और उर्वरक मंत्रालय था. तब वो अकसर साइकिल पर संसद आते दिखाई देते थे.

जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मेरे लिए ये फ़ैशन नहीं पैशन है. मैं हमेशा संसद भवन साइकिल पर ही जाता रहा हूं.’

twitter

उन्होंने इसके फ़ायदे भी बताए. मांडविया जी ने कहा- ‘ये इको फ़्रेंडली है और इससे हम चुस्त और दुरुस्त रह सकते हैं. साथ ही ईंधन की भी बचत होती है.’ 

उनके इस प्रयास की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है. आप भी देखिए: 

मनसुख मांडविया 47 साल के है. इस बार इन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. हमें लगता है कि, हमारे दूसरे नेताओं और सांसदों को उनसे सादगी की सीख लेनी चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे