30 तारीख़ को पीएम मोदी और उनके मंत्रियों ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह में अधिकतर मंत्री अपनी लग्ज़री कार और पूरी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे. लेकिन एक नेता ऐसा भी था, जो राष्ट्रपति भवन शपथ लेने साइकिल पर सवार होकर पहुंचा.
इनका नाम है मनसुख मांडविया, जो गुजरात से सांसद हैं. ये भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ ही अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. पीएम मोदी के पिछले मंत्रीमंडल में उनके पास शिपिंग और रसायन और उर्वरक मंत्रालय था. तब वो अकसर साइकिल पर संसद आते दिखाई देते थे.
जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मेरे लिए ये फ़ैशन नहीं पैशन है. मैं हमेशा संसद भवन साइकिल पर ही जाता रहा हूं.’
उन्होंने इसके फ़ायदे भी बताए. मांडविया जी ने कहा- ‘ये इको फ़्रेंडली है और इससे हम चुस्त और दुरुस्त रह सकते हैं. साथ ही ईंधन की भी बचत होती है.’
उनके इस प्रयास की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है. आप भी देखिए:
मनसुख मांडविया 47 साल के है. इस बार इन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. हमें लगता है कि, हमारे दूसरे नेताओं और सांसदों को उनसे सादगी की सीख लेनी चाहिए.