माता-पिता को अपनी संतान पर गर्व हो, इससे बढ़कर किसी बच्चे के लिए कुछ नहीं हो सकता. दुनियाभर में फैली तमाम नकारात्मक ख़बरों के बीच ट्विटर पर एक बेहद प्यारी तस्वीर सामने आई है.
ये तस्वीर है इम्फ़ाल की डिप्टी एसपी, Rattama Ngaseppam और उनके पिता की. डिप्टी एसपी Ngaseppam के पिता उनकी यूनिफ़ॉर्म पर लगे स्टार्स गिन रहे हैं और वो एक बड़ी सी मुस्कान के साथ पिता को देख रही है.
पिता को अपनी बेटी पर हो रहे गर्व की कहानी कहती इस तस्वीर ने ट्विटर वालों को प्रेरित करने के साथ ही सबको मुस्कुराने की वजह भी दी.