इस रिसर्च का दावा! भारत में फ़रवरी 2021 तक कोरोना के प्रतिदिन 2.87 लाख मामले आएंगे सामने

Maahi

अमेरिका की जानी मानी यूनिवर्सिटी ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ का दावा है कि, कोरोना वायरस के चलते भारत के लिए साल 2021 बेहद मुश्किल हो सकता है. फ़रवरी 2021 तक भारत में कोरोना वायरस के प्रतिदिन 2.87 लाख मामले दर्ज हो सकते हैं. 

newindianexpress

हाल ही में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ के शोधकर्ताओं ने के दुनिया 84 देशों की Testing और Case Data पर एक अध्ययन किया. दुनिया की आबादी के 60 प्रतिशत पर किये गये इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि भारत साल 2021 की शुरुआत में कोरोनो महामारी का सबसे बड़ा गवाह बन सकता है.  

indiatoday

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के ‘स्लोन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट’ के तीन शोधकर्ताओं टी.वाई लिम और जॉन स्टेरमैन, हज़हिर रहमानदद ने इस रिसर्च के दौरान SEIR मॉडल का उपयोग किया. ये महामारी विशेषज्ञों द्वारा संक्रामक रोगों के लिए उपयोग किए जाने वाले एक मानक गणितीय मॉडल के तौर पर जाना जाता है.   

indiatoday

इस दौरान शोधकर्ताओं का अनुमान है कि, कोरोना महामारी के उपचार के अभाव में 2021 के मार्च से मई तक दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 करोड़ से 60 करोड़ के बीच हो सकती है. इस दौरान भारत कोरोनो वायरस के कारण सबसे अधिक प्रभावित देश होगा. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लाखों में होगी.  

indiatoday

साल 2021 की शुरुआत में भारत में प्रति दिन 2.87 लाख कोरोना मरीज़ सामने आएंगे. इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रति दिन 95,000 मामले, दक्षिण अफ़्रीका में प्रति दिन 21,000 मामले, जबकि ईरान में कोरोना के 17,000 मामले प्रति दिन सामने आ सकते हैं. इस हिसाब से 2021 की शुरुआत तक 84 देशों में मामले बढ़कर 1.55 बिलियन हो जाएंगे.  

thehindu

शोधकर्ताओं ने ये अध्ययन तीन परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए किया है–  

1- वर्तमान परीक्षण दर और उनकी प्रतिक्रिया.


2- अगर 1 जुलाई, 2020 से टेस्टिंग प्रति दिन 0.1 प्रतिशत बढ़ा दिया जाता है.

3- अगर टेस्टिंग वर्तमान दर पर ही रहती है, तो 1 संक्रमित व्यक्ति 8 लोगों को संक्रमित कर सकता है. 

शोधकर्ताओं ने ये दावा भी किया कि, इस साल सितंबर से नवंबर के बीच कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ा बहुत कमी आएगी, लेकिन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अमेरिका में नतीजे इसके विपरीत होंगे. इन देशों में कोरोना के मामले लाखों में होंगे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे