इस ट्विटर यूज़र ने कहा कि IPL देखना समय की बर्बादी है, लोग बोले- ‘भाई जीने दो सबको’

Vidushi

भारत में क्रिकेट लवर्स की संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. ये लोगों के लिए अब महज़ एक स्पोर्ट नहीं रहा, बल्कि एक फ़ीलिंग बन चुका है. इसका जूनून इस कदर चढ़ चुका है कि ज़्यादातर लोगों ने क्रिकेटर्स को भी भगवान का दर्जा दे दिया है. हाल ही में, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) ख़त्म हुई और चेन्नई सुपर किंग्स ने इसकी ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसके साथ ही अब क्रिकेट प्रेमी काफ़ी उदास हैं, क्योंकि ये लीग अब ख़त्म हो चुकी है.

hindustantimes

लेकिन हाल ही में बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक ऐसी बात कह दी है, जो शायद क्रिकेट प्रेमियों के दिल में थोड़ी सुई की तरह चुभे. दरअसल, इस व्यक्ति ने ट्विटर पर बताया कि उसको लगता है कि उस ख़ुशी के बावजूद जो IPL हमें देता है, इसे देखना समय की बर्बादी है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं

दरअसल, तनय प्रताप नाम के एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके पास पर्याप्त समय नहीं है, लेकिन फिर भी वो IPL देखने में घंटों का समय बिता देते हैं. ये महीने के 30 दिन में हर एक दिन 4 घंटे हुए यानि एक महीने में आपके 120 घंटे बर्बाद हो गए. यदि उन घंटों को नई स्किल सीखने में बिताया जाए, तो उन संभावनाओं को इमेजिन करिए. आप अपने समय में कैसे निवेश करते हैं. बुद्धिमानी से चुनें कि आप अपना समय कैसे निवेश करते हैं.”

इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर लोगों में बहस छिड़ गई. लोग कहने लगे कि ख़ुशी के बिना ज़िन्दगी ही क्या है? और अगर ख़ुशी का मतलब क्रिकेट देखना हो तो? वो समय की बर्बादी कैसे हो सकती है? आइए आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें: जानिए भारतीय सिक्कों पर ईयर के नीचे क्यों बने होते हैं डॉट, स्टार और डायमंड वाले निशान

आपको ये भी पसंद आएगा
थिएटर में फ़िल्म Jawan देखते-देखते लैपटॉप पर काम करता दिखा शख्स, लोग बोले ‘डेडलाइन होगी’
37 साल बाद ऑटो ड्राइवर ने फिर से शुरू की पढ़ाई, वाक़ई- ‘नयी शुरुआत की कोई उम्र नहीं होती’
एक कंपनी के CEO ने बेंगलुरु में आधा KM की राइड के लिए दिए 100 रुपये, तो ट्विटर पर बहस शुरू हो गई
बेंगलुरु: 5 घंटे में 40 रुपए कमाने पर ऑटोचालक के रोने का पूरा मामला समझिए, जिसपर उबल पड़ी है जनता
इंटरनेट पर वायरल हो रहे LED लाइट्स, कुशन और टेबलेट जैसी सुविधाओं वाले ऑटो की लोग कर रहे हैं तारीफ़
Video: बेंगलुरु का ये Jail नहीं रेस्टोरेंट है, जहां कै़दी की तरह खाने का मज़ा ले रहे हैं लोग