बात जब जुगाड़ और ख़ुद को ख़ुश करने की की हो तो हम भारतीयों से आगे कोई नहीं.
मध्य प्रदेश के 2 बच्चों ने लकड़ी से जुगाड़ू सी-सॉ बनाकर, एक बार फिर ये साबित कर दिया है.
ट्विटर पर ये वीडियो शेर सिंह मीणा नाम के एक शख़्स ने शेयर किया है. बच्चों द्वारा का ये ‘आविष्कार’ सी सॉ और मेरी-गो-राउंड दोनों ही लग रहा है.
इस वीडियो पर 200 से ज़्यादा लाइक्स आये हैं.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-