Confuso नदी की दर्दनाक तस्वीरों में हज़ारों मरी हुई मछलियां पानी के ऊपर तैरती दिखीं. ये नदी Paraguay के Villa Hayes शहर में है. प्रशासन का कहना है कि अभी इन मछलियों के मरने की वजह नहीं पता चली है.
ये जगह Asuncio से 30 किलोमीटर दूर है. Costa Rica के Nicoya Gulf में भी पिछले साल ऐसी घटना हुई थी.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा पानी में Seaweed के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाने से हुआ हो सकता है.
Costa Rica के अध्यक्ष ने Gustavo Meneses के समय में कहा था कि ये बेहद असामान्य है. सभी मछलियां एक जगह पायी गयी हैं और लगभग एक ही आकार की हैं.