ग्रुप स्टडी छोड़ अब 12वीं के हज़ारों छात्र ग्रुप पेटिशन फ़ाइल कर रहे हैं क्योंकि Physics Exam कठिन था

Pratyush

अकसर फ़ेसबुक या कोई और सोशल साइट इस्तेमाल करते हुए आपके सामने ऑनलाइन पेटिशन का लिंक आया होगा. ये पेटिशन किसी बड़े या संवेदनशील मसले के लिए लोगों की सहमति और एकता को दिखाती है. ये कानून में कोई बदलाव की हो सकती है, किसी को न्याय दिलाने के लिए हो सकती है या कोई भी बड़ा कारण जिससे समाज का एक बड़ा वर्ग प्रभावित होता है. लेकिन बीते दिनों CBSE 12वीं क्लास के बच्चों ने एक अनोखी पेटिशन फाइल की है. ये पेटिशन है भौतिक विज्ञान के बोर्ड एक्ज़ाम में आसान मार्किंग की.

Indiatvnews

छात्रों का कहना है कि उन्हें तैयारी का सिर्फ़ एक दिन का समय मिला और उस हिसाब से पेपर काफ़ी कठिन और ट्रिकी था. 12वीं बोर्ड के एक्ज़ाम 5 मार्च को शुरू हुए, जिसमें पहला एक्ज़ाम इंग्लिश का था और उसके बाद 7 मार्च को भौतिक विज्ञान का था. छात्रों ने याचिका के ज़रिए मांग की है कि उनकी मार्किंग थोड़ी आसान हो. 

‘change.org’ पर जारी इस याचिका पर अब तक करीब 7400 छात्र साइन कर चुके हैं.

12वीं की छात्रा अंजली झा ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा ​कि-

हमें रिवीज़न के लिए सिर्फ़ एक दिन का समय मिला. हमने पूरी रात पढ़ाई की और एक्ज़ाम के टाइम पर हम सन्न रह गए. सेक्शन सी के सारे सवाल ट्रिकी और बड़े थे. हमें ग्रेस मार्क्स चाहिए.

दूसरे छात्र का कहना है कि जो बच्चे JEE कोचिंग कर रहे हैं, उनके लिए ये आसान हो सकता है क्योंकि वो इसकी तैयारी काफ़ी पहले से कर रहे हैैं पर जो स्कूली किताबों और NCERT पर निर्भर हैं उनके लिए ये काफ़ी कठिन था.

जहां छात्र अपना उल्लू सीधा करने में जुटे हैं, वहीं टीचर्स इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं.

CBSE कॉर्डिनेटर जावेद आलम का कहना है कि-

हमें सभी एक्ज़ाम की रिपोर्ट मिलती है और हमें इसकी रिपोर्ट कहीं नहीं मिली है. छात्रों ने अच्छे से तैयारी नहीं की होगी, जिसके कारण वो आसान मार्किंग के लिए पेटिशन फ़ाइल कर रहे हैं. 
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे