एक लाख भारतीयों ने ले लिया है मंगल गृह जाने के लिए बोर्डिंग पास. मज़ाक नहीं कर रहे, सच में!

Komal

भारत के क़रीब 1,38,899 लोगों ने मंगल गृह पर जाने का इंतज़ाम करा लिया है. जी नहीं, हम मज़ाक नहीं कर रहे. दरअसल, इन लोगों ने नासा के InSight (Interior Exploration using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport) मिशन में अपना नाम लिखवाया है. इसे 5 मई, 2018 को लॉन्च किया जायेगा.

इस मिशन के लिए नाम देने वालों को एक ऑनलाइन बोर्डिंग पास भी दिया जायेगा. इन लोगों के नामों को एक सिलिकॉन वेफ़र माइक्रोचिप पर Electron बीम से लिखा जायेगा. नाम के अक्षर इंसानी बाल के एक हज़ारवें हिस्से के बराबर होंगे. इस चिप को लैंडर पर लगाया जायेगा.

WordPress

मार्स मिशन के लिए नासा में दुनियाभर से 2,429,807 लोगों के नाम आये हैं. भारत इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है. सबसे ज़्यादा नाम US के लोगों ने लिखवाएं हैं (6,76,773) और उसके बाद चीन के लोगों ने (2,62,752).

एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत से इस मिशन के लिए इतने लोगों द्वारा नाम लिखवाए जाने के पीछे दो वजहें हो सकती हैं. पहली, मंगलयान मिशन के बाद लोगों की इसमें दिलचस्पी बढ़ी है और दूसरा, भारत-संयुक्त राष्ट्र के स्पेस संबंधों में आई मज़बूती.

नासा के Andrew Good ने बताया कि इस मिशन के लिए नाम दर्ज कराने की तारीख़ पिछले हफ़्ते तक की ही थी. अब वो और किसी का नाम नहीं लिख रहे हैं.

इस मिशन के तहत 26 नवंबर, 2018 को मंगल ग्रह की भूमध्य रेखा के निकट लैंडिंग की जाएगी. ये 720-दिवसीय मिशन है, जिसमें मंगल गृह से जुड़ी अहम जानकारियां जुटायी जायेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे