TikTok समेत 59 चीनी ऐप पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है. बैन के बाद से ही आशंका लगाई जा रही थी कि कई लोगों की नौकरी भी जा सकती है.
‘TikTok में हमारी ऐसी ही कोशिशें रही हैं जिससे कि इंटरनेट को लोकतांत्रिक बनाया जा सके. एक हद तक ऐसा करने में हम सफ़ल भी हुए… हम अपने मिशन के प्रति कमिटेड हैं और हम स्टेकहोल्डर्स से उनकी समस्याएं सुलझाने के लिए बात-चीत कर रहे हैं. TikTok भारतीय नियम और क़ानून के तहत यूज़र के प्राइवेसी को सबसे ज़्यादा महत्व देता है.’
पोस्ट में Mayer ने आगे लिखा,
Mayer ने आगे लिखा कि उनके कर्मचारी ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त हैं और उनकी भलाई के बारे में सोचना उनकी प्राथमिकता है. कंपनी पर भरोसा करने के लिए कहते हुए Mayer ने ये भी कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने में TikTok का एक्टिव रोल रहा है.
TikTok की बुराई, उस पर मीम्स, जोक्स आदि काफ़ी कुछ बन रहे हैं. हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस ऐप ने गांव-गांव से Talent निकालकर हमारे सामने रखा.