शहर की ख़ूबसूरती चार गुना और बढ़ जाती है, जब उसके दीदार उंचाई से हों. आपको बस बाहें फैलानी है और पूरा शहर मानो गले लग रहा हो. अभी तक ऐसा अनुभव लेने के लिए आपको शहर की सबसे ऊंची इमारत या रूफ़ टॉप रेस्टोरेंट में जाना पड़ता था. लेकिन अब दिल्ली में ऐसा नज़ारा आप हेलिकॉप्टर से भी आसानी से ले सकते हैं.
अब तक लोग दिल्ली दर्शन HOHO Bus से करते थे, लेकिन अब इस शहर को आप चॉपर से भी देख सकते हैं वो भी मात्र 2499 रुपये में.
पवन हंस भारत सरकार को हेलिकॉप्टर मुहैया कराता है और अब यही हेलिकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर लोगों को दिल्ली दर्शन भी कराएगा.
ये चॉपर पीतमपुरा टॉवर, मजनू का टीला, लाल किला, राज घाट, अक्षरधाम मंदिर और आस-पास के इलाकों के ऊपर उड़ेगा. ये चॉपर रोहिनी हेलीपोर्ट से आस-पास के इलाकों को कवर करेगा. आपको बता दें कि ये सुविधा बाकी प्राइवेट चॉपर प्रोवइडर के लिए भी है.
पहले ये सर्विस इसी हफ़्ते शुरु होने वाली थी पर अब ये 1 अप्रैल से शुरु होगी! आपको 20 मिनट की यात्रा के 4999 रुपये और 10 मिनट की यात्रा के 2499 रुपये प्रति व्यक्ति देने हैं.