थोड़ी देर पहले ही लीजेंड बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर के निधन की ख़बर आयी और देश भर के सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे.
हर कोई पुराने दिन करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति की कामना कर रहा था. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने ग़लतफ़हमी में दिवगंत अभिनेता शशि कपूर की जगह राजनेता शशि थरूर को श्रद्धांजलि दे दी.
लोगों से ग़लती हुई वो अलग बात है, लेकिन इंग्लिश न्यूज़ चैनल Times Now ने भी इस Confusion से नहीं बच पाया.
फ़िलहाल Times Now ने ये ट्वीट हटा लिया है, लेकिन ट्विटर वाले इतने अच्छे नहीं हैं, किसी को नहीं छोड़ते.
इस ग़लती के लिए वैसे Times Now माफ़ी मांग चुका है.