Covid-19: 10वीं के छात्र ने पीएम को दी सलाह, धार्मिक संस्थाओं से लिया जाए ट्रस्ट का 80 फ़ीसदी धन

J P Gupta

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1673 तक पहुंच चुकी है. पूरी दुनिया पर आन पड़ी इस मुसीबत से लड़ने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. बड़े-बड़े उद्योगपति भी इस महामारी से निपटने के लिए खुलकर दान दे रहे हैं. ऐसे में एक 15 साल के बच्चे ने पीएम मोदी को एक बहुत बड़ी सलाह दी है.

इस बच्चे ने पीएम को ईमेल लिख कर सभी मंदिरों और उनके ट्रस्टों को उन्हें मिले दान(धन) का 80 फ़ीसदी दान करने का ऑर्डर देने की सलाह दी है. चूंकि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और संभावनाएं हैं कि इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में देश के सामने आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी कई चुनौतियां आ खड़ी होंगी. 

economictimes

खाने-पीने के सामान से लेकर दवाइयों तक. इस दौरान देश का कोई नागरिक परेशानी में न पड़े इसलिए अभिनव कुमार शर्मा ने पत्र में ये सलाह दी है. अभिनव देहरादून के रहने वाले हैं और वो 10वीं कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने अपने पत्र में ये भी लिखा- ‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अगर ये पैसा उनके(भगवान) बच्चों को बचाने में लगेगा तो वे ज़रूर बहुत ख़ुश होंगे. हम सभी लोगों में मानवता के प्रति ज़्यादा विश्वास जागेगा.’

indiatoday

अभिनव के माता-पिता हेल्थ सेक्टर में काम करते हैं. उनसे इस बीमारी की वजह से हो रही लोगों को परेशानियों की लगातार अपड़ेट मिलती रहती है. 

indiatoday

वैसे बात तो अभिनव ने बड़े पते की की है. अभिनव की बात से आप सहमत हैं कि नहीं? कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें. 


Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे