लोगों में महंगी चीज़ों का शौक़ तो बहुत देखने को मिलता है. लेकिन इतना महंगा कमोड आपने शायद पहली बार देखा होगा. फ़ेमस लग्ज़री ब्रांड लुई विटॉन के बैग के टुकड़ो से बनी ये टॉयलेट सीट किसी मास्टर पीस से कम नहीं है.
इस टॉयलेट सीट को बनाने में आर्टिस्ट, Illma Gore को पूरे तीन महीने लग गए. उनका कहना है कि वो बोर हो रही थीं तो उन्होंने इस लग्ज़री ब्रांड लुई विटॉन के बैग्ज़ को काटना शुरू कर दिया. इस सीट में 15,000 डॉलर कीमत के 24 बैग और 3,000 डॉलर कीमत का एक सूटकेस का इस्तेमाल हुआ है. मतलब लगभग दस लाख रुपये का खर्चा. वैसे, ये सिर्फ़ एक डिज़ाइनर टॉयलेट सीट नहीं है, बल्कि ये पूरी तरह से काम भी करती है. बस आपको इसे खरीदने के लिए अपनी जेब से केवल एक लाख डॉलर यानि लगभग 65 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
इस आकर्षक टॉयलेट सीट पर हर जगह आपको लुई विटॉन का ट्रेडमार्क मोनोग्राम दिखेगा और ये कैलिफ़ोर्निया के सैंटा मोनिका शहर में स्थित ‘Tradesy’ शोरूम में लोगों के देखने के लिए रखा गया है.
इस ख़बर के फैलते ही Twitter पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.