तमाम नकारात्मकता के बावजूद कुछ लोग ऐसे मिल ही जाते हैं, जिन्हें देख उम्मीद की नाव नहीं डूबती.
सोशल मीडिया पर गुवाहाटी के मिथुन दास का एक वीडियो वायरल हो रही है और जिसके लिए वो चारों ओर से खुले दिल से प्रशंसा बटोर रहे हैं.
मिथुन दास गुवाहाटी में एक ट्रैफ़िक पुलिस वाले हैं, जंक्शन के पास उनकी ड्यूटी होती है. कल तेज़ बारिश में भी चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफ़िक को नियंत्रित करते देखे गए. वीडियो में तेज़ हवाओं और बारिश के बीच भी वो मज़बूती से डटे रहें.
Guwahati Plus से हुई उनकी बातचीत में उन्होंने बताया कि पीक आवर्स में ट्रैफ़िक काफ़ी बढ़ जाती है और जाम लग जाता है, उन्होंने ये भी बताया कि इस समस्या को फ़्लाइओवर बना कर ही निपटाया जा सकता है.
असम के बसिसठा पुलिस स्टेशन में पोस्टेड मिथुन दास को उनके पेशेवर तौर-तरीके के लिए जाना जाता है.
उनके सीनियर अधिकारी ने भी उनकी निष्ठा को देख कर कहा, ‘हमें अपनी फ़ोर्स में और भी मिथुन दास जैसे लोगों की ज़रूरत है लेकिन सबमें ऐसे प्रोफ़ेश्नलिज़्म नहीं होती.’
सोशल मीडिया पर मिथुन दास तो छा ही गए.
पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं.