ये दोनों फ़ोटो इंडोनेशिया के Pink Beach की हैं, दोनों में फ़र्क देख कर शायद सबकी आंखें खुल जाएंगी

J P Gupta

इंडोनेशिया का पिंक Beach साल 2018 तक अपने फ़िरोजी पानी और साफ़-सुथरे वातावरण के लिए जाना जाता था. लेकिन अब ये Beach प्लास्टिक के कचरे और कूड़े से भरा पड़ा है. इसका कारण है हम इंसान. Mary Fe और Jake Snow नाम से इंस्टाग्राम पर फ़ेमस एक कपल ने इसकी तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 

दरअसल, Mary Fe और Jake Snow ट्रैवल ब्लॉगर्स हैं, जो दुनियाभर की प्रसिद्ध जगहों पर जाकर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. साल 2018 में वो इंडोनेशिया के वर्ल्ड फ़ेमस पिंक Beach पर गए थे. 

तब ये Beach इतना सुंदर और साफ़ था कि इसे देखने के बाद किसी को भी उससे प्यार हो जाए. उसका बस चले तो वो वहीं बस जाए. कुछ ऐसी फ़ीलिंग आती थी. लेकिन साल 2019 में दोबारा ये कपल वहां गया तो उनके होश उड़ गए. 

इस Beach पर चारों तरफ कचरा और प्लास्टिक था. इसका पानी भी पहले से अधिक प्रदूषित हो गया था. इसी से परेशान होकर इन्होंने इंटरनेट के ज़रिये इस समस्या को लोगों तक पहुंचाने और उन्हें जागरुक करने का काम किया है. 

इन्होंने इस Beach की 2018 और 2019 दोनों तस्वीरें शेयर की. इसके साथ ही ये बताया है कि इंसान कैसे सुंदर जगहों को बर्बाद करने पर तुला हुआ है. अपनी इस पोस्ट में इन्होंने कुछ गंभीर प्रश्न उठाए हैं, जिन्हें हम सबको जानना चाहिए. ये रही उनकी पोस्ट: 

हमें प्लास्टिक से जुड़े अपने मोह को त्यागना होगा. नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब इस दुनिया में कोई ख़ूबसूरत जगह बचेगी ही नहीं. सब जगह सिर्फ़ प्लास्टिक का कचरा ही होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे