न्यूयॉर्क में एक ड्राइवर ने लोगों को निशाना बनाते हुए फ़ुटपाथ पर चढ़ा दिया ट्रक, ली 8 लोगों की जान

Sumit Gaur

अमेरिका के म्यूज़िक कॉन्सर्ट हमले को अभी एक महीने भी नहीं हुए थे कि न्यूयॉर्क में एक और हमला देखने को मिल रहा है. ख़बरों के मुताबिक, एक ट्रक ड्राइवर ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास फुटपाथ पर साइकिल सवारों को निशाना बनाते हुए 8 लोगों को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, इस हमले में 8 लोगों की जान गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

हमले के बाद ट्रक ड्राइवर ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने ड्राइवर की पहचान 29 वर्षीय सेफ़ुलो साइपोव के रूप में की है. इसी के साथ पुलिस ने मीडिया को बताया कि ये एक प्रवासी है.

घटना स्थल पर मौजूद एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि ‘सड़क पर ढेर सारा खून पड़ा था और लोग ज़मीन पर लेटे हुए थे.’ हमले के बाद पुलिस ने Manhattan समेत कई इलाकों पर कड़ा पहरा लगा दिया है. इस के साथ वो इस घटना में किसी आतंकवादी संगठन के संलिप्त होने की भी जांच कर रही है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘यह बेहद कायरता का प्रतीक है. अधिकारी इस घटना से जुड़े हर पहलू पर नज़र बनाये हुए हैं.’

न्यूयॉर्क के मेयर Mayor Bill de Blasio का कहना है कि ‘ये बेहद शर्मनाक और कायरता है कि इस आतंकी घटना में उन लोगों को निशाना बनाया गया है, जो निर्दोष थे और अपने काम पर जा रहे थे.’

Tom Gay नाम के एक स्कूल फ़ोटोग्राफ़र का कहना है “मैं उस समय Warren Street पर था कि एक महिला पीछे से चिल्लाते हुए आई कि ‘उसके हाथ में बंदूक है; उसके साथ में बंदूक है.’ इसके बाद मैंने देखा कि नीले कपड़ों को पहने हुए एक आदमी हाथ में बंदूक लिए दौड़ा चला आ रहा है. इस बीच उसने 5 गोलियां भी चलाई तभी वो भागते हुए नीचे गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने उस आदमी को लात मार कर बंदूक को दूर फेंक दिया.

घटना स्थल के पास रेस्टोरेंट में शेफ़ का काम करने वाले Eugene Duffy का कहना है कि ‘वहां बड़ी तादाद में पुलिस वाले आ गए, पर उन्हें ये नहीं पता था कि असल में वहां हुआ क्या है? हर तरफ़ शोर था औरतें-बच्चे हर कोई चिल्ला रहा था.’

फ़ुटपाथ पर लोगों को कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर ने स्कूल बस में भी टक्कर मारी, जिसमें कई बच्चे भी जख्मी हुए हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे