तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में ज़मींदोज़ हुए वो प्राचीन स्मारक, जो कभी इन देशों की शान हुआ करते थे

Vidushi

Turkey Earthquake Demolished Memorials : तुर्की (Turkey) और सीरिया में 06 फ़रवरी 2023 की सुबह अपने साथ तबाही लेकर आई. यहां आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप ने सब कुछ पलभर में तहस-नहस कर दिया. मज़बूत से मज़बूत बिल्डिंगें भी कुदरत के इस कहर को नहीं झेल पाईं और भर-भराकर ज़मींदोज़ हो गईं. ये तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है. US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे. इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का था. जबकि तीन झटके 6.0 तीव्रता से अधिक थे. इसके चलते क़रीब 4890 लोगों की मौत हो चुकी हैं और क़रीब 15000 लोग घायल हैं. कई लोगों के अभी भी मलबों में फंसे होने की आशंका है, जिसके लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.

इसके साथ ही तुर्की और सीरिया के ऐसी कई प्राचीन इमारतें हैं, जिनको इस भूकंप ने भारी नुकसान पहुंचाया है. आइए आपको कुछ इन्हीं प्राचीन स्मारकों के बारे में बता देते हैं.

1- गाजियांटेप महल (Gaziantep Castle)

2. अलेप्पो सिटाडेल (Aleppo Citadel)

3. कैथेड्रल ऑफ़ द एनन्सिएशन (Cathedral Of The Annunciation)

4. येनी कामी मस्ज़िद (Yeni Cami Mosque)

5. सिरवानी मस्ज़िद (Sirvani Mosque)

6. अल-मरक़ब महल (Al-Marqab Castle)

7. सीरियाई गांव (Syrian Village)

8. Isakenderun

आपको ये भी पसंद आएगा
Before And After Photos: Satellite Images में देखिए भूकंप के बाद तुर्की की तबाही का भयानक मंज़र
कई धर्मों से भी पुरानी, हागिया सोफ़िया की हैरतअंगेज़ कहानी
Instagram पर ‘Makeba’ गाने पर Reels बनाकर Likes बटोरने वालों इस गाने का मतलब भी पता है?
John Cena से लेकर The Undertaker तक, 12 WWE Wrestlers के बचपन की तस्वीरें देख लो
Oscar जीतने वाली ‘The Elephant Whisperers’ कैसे बनी, कहानी क्या है… ऐसी तमात बातें यहां पढ़िए
साल 2023 में समांथा और आलिया सहित, B-Town के ये 5 स्टार्स मचाएंगे Hollywood में धमाल