मशहूर टीवी कलाकार रीता भादुड़ी का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह 62 साल की थीं. पिछले 10 दिनों से उनके किडनी का इलाज चल रहा था, लंबे समय से उन्हें किडनी में शिकायत थी.
रीता भादुड़ी क आखरी टीवी शो, स्टार भारत की ‘निमकी मुखिया’ था, इसमें वो ‘इमरती देवी’ का किरदार निभा रही थी. उनके निधन की ख़बर से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल बन गया है.
रीता भादुड़ी के करीबी और फ़िल्म ‘राज़ी’ के अभिनेता शिशिर शर्मा ने उनकी मृत्यु की ख़बर फेसबुक पर शेयर की. शोक जताते हुए उन्होंने लिखा,’हमें आपको यह सूचित करते हुए गहरा अफ़सोस है कि रीता भादुड़ी अपनी अंतिम यात्रा के लिए रवाना हो चुकी हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई, मगंलवार को दोपहर 12 बजे शमशान ग्राउंड, पारसी वाडा रोड, चकला, अंधेरी ईस्ट में किया जाएगा. ‘
उनका जन्म 4 नवंबर, 1955 में लखनऊ शहर में हुआ था. गुजराती परिवार से न होते हुए भी उनका लगाव गुजराती फ़िल्मों से ज़्यादा था, गुजराती फ़िल्मों में उनकी पहचान एक सफ़ल अभिनेत्री के तौर पर है. उन्होंने लगभग 71 हिन्दी फ़िल्मों के लिए भी काम किया था.
‘एक महल हो सपनों का’, ‘अमानत’, ‘हम सब बाराती’, ‘हसरतें’ उनकी हिट टीवी सिरियल्स थे.