नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत लुभा रही हैं. वो सफ़ेद घोड़े पर बर्फ़ से ढके पहाड़ों के बीच कहीं जा रहे हैं. कहा जाता है कि किम जोंग उन जब कोई बड़ा फ़ैसला लेने वाले होते हैं, उससे पहले वो पहाड़ों में जाना पसंद करते हैं.
किम जोंग की तस्वीर को कोरिया की न्यूज़ एजेंसी ने Korean Central News Agency ने बुधवार को शेयर की थी. लोग इस तस्वीर की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पुरानी तस्वीर से करने लगे. जिसमें पुतिन भी घुड़सवारी करते दिख रहे हैं.
इंटरनेट पर किम जोंग को ‘प्रिंस चार्मिंग’ तक कह दिया गया, तो कुछ को वो टीवी सीरिज़ गेम ऑफ़ थ्रोंस के किरदार ‘जॉन स्नो’ जैसे भी लगे, देखिये लोगों ने किम जोंग उन की तस्वीर के बारे में और क्या कुछ कहा.
किम जोंग की इस तस्वीर को देख आपके मन में जो पहला ख़्याल आता है उसे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए.