राफ़ेल विमान डील मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अटर्नी जनरल एजी वेणुगोपाल ने कहा कि विमान से जुड़ा एक ज़रूरी दस्तावेज़ रक्षा मंत्रायलय से चोरी हो गया है.
अटर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि उन कागज़ातों की चोरी किसी पूर्व या वर्तमान कर्मचारी ने की है और चोरी की जांच चल रही है.
एक संवेदनशिल मामले की फ़ाइल का रक्षा मंत्रालय से चोरी हो जाना एक गंभीर मसला है, लेकिन ट्विटर की जनता को इससे क्या फ़र्क पड़ता है, वो तो बस ख़बर सामने आते ही शुरू हो गए.