पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की हुई मौत, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #JusticeforJayarajAndFenix

Abhay Sinha

‘हम ग़लत थे तो वो अपराधी बन गए

 हम गर्दन थे तो वो फांसी बन गए 
करो हम पर ज़ुल्म सिखा दो हमें सबक
 कैसे हम तेरे शहर के वासी बन गए’

कानून तोड़ना ग़लत है, इसकी सज़ा अदालत में मिलती है. पुलिस का काम है कि वो आरोपी को पकड़े और उसे न्यायालय में पेश कर दे. लेकिन इन सबके बीच अगर ख़ुद पुलिस ही आरोपी बन जाए, तो फिर व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है. तमिलनाडु के तुत्तुकुडी से कुछ ऐसी ही दुखद घटना सामने आई है. यहां पेशे से दुक़ानदार एक पिता-पुत्र की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई.   

indianexpress

इसके बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए और व्यापारियों ने कथित पुलिस बर्बरता के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जयराज (63) को कथित तौर पर रात 9 बजे के बाद अपनी दुक़ान खुली रखने के लिए पकड़ा गया था. पुलिस उनको पूछताछ के लिए थाने ले गई. जब उनके बेटे फ़िनिक्स (31) उन्हें छुड़ाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया. कथित तौर पर पिता और पुत्र दोनों को बेरहमी से पीटा गया और मेडिकल सहायता देने से मना कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.  

indiatoday

इस घटना के बाद लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया है. सोशल मीडिया पर लोग दुक़ानदारों की मौत के दोषियों पर कार्रवाई करने और मृतकों के परिवार के लिए इंसाफ़ की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर #JusticeforJayarajAndFenix ट्रेंड कर रहा है.  

इस मामले में अब तक दो सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एक इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसवालों का ट्रांसफ़र किया गया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे